मप्र कांग्रेस का महंगाई मुक्त अभियान कल: पार्टी के नेता अपने घरों के सामने करेंगे प्रदर्शन, नाथ करेंगे इसकी शुरूआत

भोपाल। देश की सरकारी तेल कंपनियां बीते आठ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों बढ़ोतरी कर रही है। यहीं नही आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर अब विपक्ष केन्द्र सरकार पर हमलावर हो गया है। अब इसी के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस महंगाई मुक्त अभियान शुरू करने जा रही है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि इस अभियान की शुरूआत गुरुवार से कमलनाथ करेंगे जिसमें वे अपने निवास के सामने प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही सभी नेताओं को अपने-अपने घर के सामने इसी तरह महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने का कार्यक्रम दिया गया है।
वासनिक भी आएंगे 3-4 अप्रैल को
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के इस अभियान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक भी मध्य प्रदेश में आएंगे। वे तीन और चार अप्रैल को प्रदेश के उज्जैन, शाजापुर व देवास में पहुंचेंगे, जहां वे महंगाई के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों में शामिल होंगे।