ताज़ा ख़बर

संविधान दिवस: राजनीति में परिवारवाद पर कांग्रेस और भष्टाचार के मुद्दे पर लालू को पीएम ने ऐसे घेरा

नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) के तहत आज संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहुंचे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने की। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि कांग्रेस (Congress) समेत 14 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। वहीं अपने संबोधन में ‘राजनीति में परिवारवाद (familism in politics)’ के सहारे कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां और लालू यादव  (Lalu Yadav) का नाम लिए बगैर भ्रष्टाचार (Corruption) के मुद्दे पर जमकर घेरा।

पीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी राजनैतिक दल का नहीं था। किसी प्रधानमंत्री का नहीं था। यह कार्यक्रम स्पीकर (Speaker) पद की गरिमा थी। हम संविधान की गरिमा बनाए रखें। हम कर्त्तव्य पथ पर चलते रहें। मोदी ने आगे कहा कि ‘संविधान की भावना को भी चोट पहुंची है, संविधान की एक-एक धारा को भी चोट पहुंची है, जब राजनीतिक दल अपने आप में अपना लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो देते हैं। जो दल स्वयं लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हों, वो लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘राजनीति में परिवारवाद’ का सहारा लेते हुए कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों को घेरा। उन्होंने कहा, ”भारत एक ऐसे संकट की ओर बढ़ रहा है, जो संविधान को समर्पित लोगों के लिए चिंता का विषय है, लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने वालों के लिए चिंता का विषय है और वो है पारिवारिक पार्टियां।”

वहीं पीएम मोदी ने नाम लिए बगैर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी (Kashmir to Kanyakumari) तक एक समस्या है। पारिवारिक पार्टियां देश के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। उन्होंने कहा कि पारिवारिक पार्टियों का मतलब ये नहीं है कि एक परिवार से ज्यादा लोग राजनीति में न आएं। पारिवारिक पार्टियों का मतलब है कि पार्टी की कमान पीढ़ी दर पीढ़ी एक ही परिवार के लोगों के हाथ में रहने से है।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) नमन किया। उन्होंने कहा कि आज बापू, बाबासाहेब आंबेडकर, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) जैसे दुरंदेशी महानुभावों को नमन करने का दिन है। उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले (26/11 Mumbai Attacks) को भी याद किया और कहा कि आज हमारे लिए एक ऐसा दुखद दिन भी है जब देश के दुश्मनों ने मुंबई में आतंकी घटना को अंजाम दिया। पीएम ने कहा कि देश के वीर जवानों ने आतंकियों से लोहा लेते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया. आज उन बलिदानियों को भी नमन करता हूं।

भ्रष्टाचार के सहारे लालू को भी घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राजनीति में भ्रष्टाचार’ का सहारा लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”क्या हमारा संविधान भ्रष्टाचार की अनुमति देता है? चिंता तब होती है, जब न्यायपालिका ने किसी को सजा दे दी हो। राजनीतिक स्वार्थ के कारण उसका भी महिमामंडन चलता है। भ्रष्टाचार को नजरअंदाज कर, सारी मर्यादाओं को तोड़कर उनके साथ लोगों का उठाना-बैठना शुरू हो जाता है। ऐसे में देश को नौजवानों को लगता है कि भ्रष्टाचार के रास्ते पर चलना खराब नहीं है, लोग कुछ समय बाद इसे स्वीकार कर लेते हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button