ताज़ा ख़बर

एक्शन: आजाद के शक्ति प्रदर्शन पर कांग्रेस को ऐतराज, डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी से किया बाहर

जम्मू। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें (Congress’s troubles) कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब इस बार कांग्रेस की मुश्किलें जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में बढ़ी हैं। एक ओर जहां कांग्रेस के तमाम नेताओं ने कल गुरुवार को प्रदेश नेतृत्व के पर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Former Chief Minister of Jammu and Kashmir Ghulam Nabi Azad) ने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर कठुआ में एक बड़ी रैली की। अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व (top leadership) ने गुलाम नबी आजाद के शक्ति प्रदर्शन के बाद उन्हें डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

कठुआ में रैली (rally in kathua) के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा, वे वहीं करेंगे, जो जम्मू कश्मीर के लोग राज्य की बेहतरी के लिए उनसे कराना चाहते हैं। बता दें कि कि जम्मू कश्मीर में हाल ही में चार पूर्व मंत्रियों और तीन पूर्व विधायकों ने कांग्रेस में अपने अपने पदों से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि ये सभी नेता आजाद के खास हैं। इन नेताओं ने कांग्रेस हाईकमान पर अनसुनी करने का भी इल्जाम लगाया है। हालांकि, आजाद ने इस मुद्दे की जानकारी होने से साफ मना कर दिया।

जम्मू कश्मीर में हाल ही में चार पूर्व मंत्रियों और तीन पूर्व विधायकों ने कांग्रेस में अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि ये नेता आजाद के करीबी हैं। इन नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान (Congress high command) पर अनसुनी करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, आजाद ने इस मुद्दे की जानकारी होने से इनकार कर दिया।





केवल आजाद को सीएम के रूप में करेंगे स्वीकार
जिन नेताओं ने रैली में आजाद के साथ मंच साझा किया और कांग्रेस में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया, यह कहते हुए कि केवल आजाद ही उन्हें जम्मू-कश्मीर में पार्टी के चेहरे के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार हैं, न कि कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर। पार्टी के पद से इस्तीफा देने वाले नेताओं में शामिल पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने कहा, मीर हमें स्वीकार्य नहीं हैं। हम आजाद साहब चाहते हैं और उन्हें पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने पार्टी और इस क्षेत्र के लिए बहुत त्याग किया है। कठुआ में आजाद के नेतृत्व वाली रैली में।

मुझे अखबार से मिली इस्तीफों की जानकारी- आजाद
पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा (Former Minister Manohar Lal Sharma) ने कहा, मीर हमें मंजूर नहीं हैं। शर्मा भी उन्हीं नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है। वहीं, गुलाम नबी आजाद ने कहा, उन्हें नेताओं के इस्तीफे के बारे में अखबारों से जानकारी मिली। मुझसे किसी ने सलाह नहीं ली, मैं इन इस्तीफों के लिए जिम्मेदार नहीं हूं। आजाद ने कहा, मैंने नाराज नेताओं से बात भी नहीं की, क्यों कि यह उनका निजी विचार है. मेरे लिए सभी बराबर हैं। मैं किसी एक या दूसरी टीम के साथ नहीं हूं।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस में उनके करीबियों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर आजाद ने कहा, नेताओं को शिकायतें हैं. हालांकि, जब रैली के बारे में पूछा गया तो आजाद ने कहा, ये शक्ति प्रदर्शन नहीं है। मैं जम्मू कश्मीर के आंतरिक हिस्सों में भी गया हैं। पहले राज्य प्रशासन और बाद में कोरोना के चलते मैं दौरा नहीं कर पाया। अब यह लोगों को जानने की कोशिश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button