मध्यप्रदेश

कांग्रेस भ्रष्टाचार की नर्सरी, NSUI अध्यक्ष के वायरल आडियो viral audio का नाथ को देना चाहिए जवाब: नरोत्तम ने कहा

भोपाल। एनएसयूआई के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का पैसे लेकर पद देने का आडियो व चेंटिंग वायरल होने के स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस करप्शन पार्टी बन गई है। कांग्रेस में छात्र राजनीति से ही भ्रष्टाचार करने की ट्रेनिंग दी जाती है। जब एनएसयूआई के छोटे से पद का इतना ज्यादा रेट है तो बड़े पदों का क्या होगा? समझा जा सकता है। यह बड़ा हमला मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया है।

डॉ. मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में इस तरह की घटना सामने आना कोई आश्चर्य करने वाली बात नही है। कांग्रेस का दूसरा नाम ही करप्शन पार्टी है। कमलनाथ जी को इसका जवाब देना चाहिए कि आडियो में जिस “दादा” का जिक्र आया है वह कौन है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में इस तरह का लेनदेन बताता है कि कांग्रेस में छात्र राजनीति से ही भ्रटाचार व लेन-देन की ट्रेनिंग दी जाती है। जब यहीं छात्र भविष्य में मंत्री-विधायक बनेंगे तो कितनी ईमानदारी से काम करेंगे यह आसानी से समझा जा सकता है।

बैठक करते हैं झूठे बोल-वचनों के लिए
चुनावी घोषणा पत्र जिसे कांग्रेस वचन पत्र का नाम देती है के लिए गठित समिति की पहली बैठक पर गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस वचन नही झूठे बोल वचन के लिए कवायद कर रही है। पिछले चुनाव में ही लगभग एक हजार झूठे वचन वह जानता को दे चुकी है। अब इनके अलावा नए झूठे वचन क्या दिए जाये , इसके लिए कांग्रेस नेता मशक्कत कर रहे है। उन्होंने कहा कि इतनी मशक्कत के बाद भी इससे कुछ नही होने वाला है। जनता कांग्रेस की असलियत जानती है।

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र… अपनी सास की लाड़ली हैं ये अभिनेत्रियां गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए ये जगह हैं अच्छी ऑफिस में बिना टेंशन के ऐसे करें काम…