भोपाल

नरोत्तम का कांग्रेस पर पलटवार: बोले- भाजपा नहीं करती वोटों की राजनीति, इसलिए नहीं घटे उपुचनाव से पहले तेल के दाम

भोपाल। केन्द्र सरकार (central government) द्वारा पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में की गई कटौती के बाद से कांग्रेस (Congress) इस कटौती को उपचुनाव से जोड़कर सरकार पर लगातार हमले कर रही है। कांग्रेस की इस बयानबाजी पर अब मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने पलटवार किया है। नरोत्तम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कि अगर हमारी सरकार चाहती तो मप्र में हुए उपचुनाव (by-election) से पहले से ही पेट्रोल-डीजल के दामों पर कटौती कर सकती थी। लेकिन केन्द्र सरकार ने ऐसा नहीं किया।

नरोत्तम ने आगे कहा कि सरकार के इस निर्णय से साफ साबित होता है कि भाजपा (BJP) कांग्रेस (Congress) की तरह वोटों की राजनीति नहीं करती है। बल्कि भाजपा सेवा से सरोकार पर ज्यादा भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि हमारा अगर फायदे के बारे सोचता तो उपचुनाव से पहले उत्पादक शुल्क घटा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया और यह कदम उपचुनाव के बाद उठाया। बता दें कि इससे पहले कल रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए थे।





कांग्रेस की राज्य सरकारें क्यों नहीं घटा रहीं दाम: शिवराज
पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला थो। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस डीजल और पेट्रोल के दामों पर शोर मचाती है। मैं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछना चाहता हूं कि पेट्रोल और डीजल के दाम कांग्रेस की राज्य सरकारें क्यों नहीं घटा रही। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ये पूछना चाहता हूं कि जब बीजेपी शासित प्रदेशों ने वेट कम कर दिया है, तो कांग्रेस शासित प्रदेश वेट क्यों नहीं घटाते? पहले हंगामा कर रहे थे, अब चुप्पी साधे बैठे हैं। कांग्रेस इस मुद्दे पर अब क्यों बात नहीं करती।

कांग्रेस शासित राज्यों ने नहीं घटाया वैट
केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी। जिसके बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी केंद्र की राह पर चलते हुए कच्चे तेल के दामों में वैट कम कर दिया। लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों ने वैट कम नहीं किया। जिससे कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार पलटवार का दौर चल रहा है। मामले पर जमकर राजनीति हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button