ताज़ा ख़बर

सीडब्ल्यूसी के बाद जी-23 नेताओं ने किया हार पर मंथन, नेताओं के सुझावों को लेकर आज सोनिया से मिलेंगे आजाद

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है। सबसे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाई। वहीं कल बुधवार को कांग्रेस के असंतुष्ट खेमे जी-23 के नेताओं ने दिल्ली में पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में हार पर मंथन के साथ पार्टी को मजबूत करने पर मंथन हुआ और इसके कई सुझाव भी तैयार किए गए है। जिसकों लेकर आज गुलाम नबी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात कर सकते हैं।

बैठक के बाद नेताओं ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है। हम कांग्रेस से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विश्वसनीय विकल्प के लिए राह तैयार करने को लेकर समान विचारधारा वाली ताकतों के साथ बातचीत शुरू करने की मांग करते हैं। कांग्रेस के 18 नेताओं ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त और लगातार नेताओं-कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़कर जाने के सिलसिले पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, उसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए यह बैठक की आहूत की गई थी।

18 नेताओं के नाम से बयान जारी
यह बयान गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, अखिलेश प्रताप सिंह, शंकर सिंह बघेला, शशि थरूर, एम.ए खान, संदीप दीक्षित, विवेक तन्खा, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज बब्बर, मणिशंकर अय्यर, पी जे कुरियन, राजिंदर कौर भट्टल, कुलदीप शर्मा और प्रेणित कौर के नाम से जारी किया गया।

आजाद की बैठक में सोनिया के साथ राहुल-प्रियंका भी रहेंगे मौजूद
सूत्रों ने कहा कि सोनिया के साथ गुलाम नबी की बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर जी-23 नेताओं के असंतोष के बीच आजाद की गांधी परिवार से मुलाकात काफी अहमियत रखती है। माना जा रहा है कि आजाद जी-23 सदस्यों के अंतिम प्रस्ताव को पार्टी आलाकमान के सामने पेश करेंगे। जी23 के भविष्य का फैसला आजाद की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद होगा।





हार के बाद दूसरी बैठक
पांच राज्यों में मिली हार के बाद यह जी-23 गुट की दूसरी बैठक है। इससे पहले 11 फरवरी को गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक हुई थी। इस बैठक में कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी भी शामिल हुए थे। इस बैठक में कांग्रेस आलाकमान से पार्टी अध्यक्ष की मांग की गई थी।

इस वजह से हुई आजाद के घर बैठक
सूत्रों के मुताबिक, बैठक कपिल सिब्बल के आवास पर होनी थी, जिन्होंने जी-23 और अन्य दलों के नेताओं को अपने आवास पर रात के खाने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन सिब्बल के हालिया हमले के बाद स्थल को आजाद के आवास में स्थानांतरित कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा से भी बेहद नाखुश है। सूत्रों ने कहा कि आजाद और सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद ही बीच का रास्ता निकाला जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button