कांगना के ‘क्वीन’ के 7 साल पूरे: इमोशनल होते हुए एक्ट्रेस ने कहा- इस फिल्म ने बदली मेरी जिंदगी

मुंबई। कंगना रनोट स्टारर फिल्म ‘क्वीन’ की रिलीज को 7 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 7 मार्च 2014 को रिलीज हुई थी। फिल्म की एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने इमोशनल होते हुए उस समय की परिस्थितियों के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, लगभग एक दशक लंबे करियर के बाद मुझे कहा गया कि बॉलीवुड की लीडिंग लेडी होने के लिए मैं बहुत अच्छी एक्ट्रेस हूं। घुंघराले बाल और दबी हुई आवाज ने इसे बदतर बना दिया था। मैंने ‘क्वीन’ यह सोचकर साइन की थी कि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं होगी। मैंने इसे पैसों के लिए साइन किया था, ताकि मैं न्यूयॉर्क के फिल्म स्कूल में जाकर ट्रेनिंग ले सकूं।
हॉलीवुड ने बतौर डायरेक्टर कर लिया था हायर
कंगना ने आगे लिखा, न्यूयॉर्क में मैंने सक्रीनराइटिंग की पढ़ाई की। 24 साल की उम्र में कैलिफोर्निया में एक छोटी सी फिल्म डायरेक्ट की, जिसने मुझे हॉलीवुड में कामयाबी दिलाई। मेरा काम देखकर एक बड़ी एजेंसी ने मुझे बतौर डायरेक्टर हायर किया। मैंने एक्टिंग की महत्वाकांक्षा को दफन कर दिया था। भारत लौटने की हिम्मत नहीं थी।
कंगना आगे लिखती हैं, मैंने लॉस एंजिलिस के बाहरी इलाके कैलाबसास में छोटा सा घर खरीद लिया था। जब मैं सबकुछ छोड़ चुकी थी, तभी ‘क्वीन’ रिलीज हुई। मेरी जिंदगी बदल गई और भारतीय सिनेमा में लीडिंग लेडी और वीमेन सेंट्रिक पैरलल फिल्मों का जन्म हुआ।
‘जो हमारा है, उसे कोई दूर नहीं ले जा सकता’
कंगना लिखती हैं, क्वीन मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह उन सब चीजों का बिस्फोट था, जो मैं डिजर्व करती थी और जिन्हें 10 साल तक मुझसे दूर रखा गया था। सबकुछ एक साथ मिल गया। यह ओवरव्हेल्मिंग थी। मैं हकीकत में यह मानती हूं कि जो हमारा है, उसे कोई दूर नहीं ले जा सकता। आपको अपना हक मिलकर ही रहेगा।
2014 की मोस्ट प्रोफिटेबल फिल्म थी ‘क्वीन’
विकास बहल के निर्देशन में बनी ‘क्वीन’ की कहानी छोटे शहर की रहने वाली एक ऐसी लड़की (कंगना रनोट) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मंगेतर (राजकुमार राव) की मौत के बाद अकेले ही हनीमून पर जाने का फैसला लेती है। फिल्म न केवल बॉक्स आॅफिस पर सुपरहिट रही थी, बल्कि यह 2014 की सबसे ज्यादा मुनाफा उठाने वाली फिल्म थी।
महज 11 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर बजट से 5 गुना से भी ज्यादा (61 करोड़ रुपए) का रिटर्न दिया था। फिल्म को 454% (50 करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ था। 62वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के दौरान ‘क्वीन’ बेस्ट हिंदी फिल्म और कंगना बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई थीं।