विदेश

पड़ोसी ने फिर अलापा कश्मीर राग: बाजवा बोले-दक्षिण एशिया में शांति के लिए कश्मीर विवाद का समाधान जरूरी

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर कश्मीर का राग (Kashmir’s raga) आलापा है। पाक के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa) ने कहा कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए कश्मीर मसले का समाधान (solution of Kashmir issue) बहुत जरूरी है। बाजवा ने यह बात सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान सऊद (Saudi Arabia’s Foreign Minister Faisal bin Farhan Saud) के साथ बैठक में कही। सऊद ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में मानवीय हालात पर आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (organization of islamic cooperation) के विदेश मंत्रियों के 17वें सत्र से इतर बाजवा से मुलाकात की थी।

सूत्रों के मुताबिक इस्लामिक देशों के सहयोग संगठन के विदेश मंत्री स्तर की बैठक से अलग पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने सऊदी विदेश मंत्री के साथ मुलाकात की। पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि दोनों ने साझा हित, क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों (bilateral defense relations) के मुद्दों पर चर्चा की। एक बयान के अनुसार, जनरल बाजवा ने इस बात पर भी जोर दिया कि दक्षिण एशिया (South Asia) में स्थिरता के लिए कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान आवश्यक है।





साथ ही यह भी दोहराया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के मद्देनजर अपने सभी पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है। जनरल बाजवा ने ओआईसी मंत्रिपरिषद (OIC Council of Ministers) का सत्र बुलाने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व को धन्यवाद दिया और अफगानिस्तान के लिहाज से इस सम्मेलन को महत्वपूर्ण बताया। गौरतलब है कि अगस्त, 2019 में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन (Reorganization of the State of Jammu and Kashmir) कर दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभक्त कर दिया था। जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध और ज्यादा बिगड़ गए हैं। भारत ने कहा है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 से संबंधित मुद्दा पूरी तरह से देश का आंतरिक मामला था।

भारत सरकार ने साथ ही सरकार ने जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 (Article 370) और 35 A को भी हटा दिया था। भारत के इस कदम पर पाकिस्तान ने विरोध जताया था। भारत ने इसे आंतरिक मामला बताते हुए पड़ोसी देश को कड़ी नसीहत दी थी। भारत ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह वास्तविकता को स्वीकार करे और भारत विरोधी सभी दुष्प्रचार को बंद करे। भारत ने भी सदैव पाकिस्तान से कहा है कि वह इस्लामाबाद के साथ आतंकवाद और हिंसा मुक्त वातावरण में सामान्य संबंधों की इच्छा रखता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button