प्रमुख खबरें

लालू के परिवार में जंग जारी: तेज के पोस्टर से फिर गायब हुए तेजस्वी, लालू-राबड़ी को मिली जगह

पटना। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार में मची कलह कम होती नहीं दिख रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच चल रही जंग अब और तेज हो गई है। इसका उदाहरण कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पर लगाए पोस्टर पर दिखा। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप द्वारा लगाए गए पोस्टर (posters) में लालू और राबड़ी तो दिखे लेकिन इस बड़े पोस्टर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गायब दिखे। अब यह पोस्टर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

पोस्टर में तेजप्रताप यादव की बड़ी-सी तस्वीर के साथ लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (Rabri Devi) की छोटी तस्वीरें लगाई गई हैं, लेकिन तेजस्वी यादव कहीं नही दिख रहे हैं। जैसे ही पोस्टर चर्चा में आई कि तेजप्रताप ने अपने ट्विटर अकाउंट (twitter account) से एक नई तस्वीर डाली, जिसमें दोनो भाई नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह पैचअप की तस्वीर है।





गौरतलब है कि दोनों भाइयों के बीच इस तरह की पोस्टर वॉर काफी दिनों से देखी जा रही है। हाल ही में जब पार्टी दफ्तर पर छात्र राजद द्वारा तेजप्रताप यादव का पोस्टर लगाया गया था, तब उसमें से तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब थी। 24 घंटे में इसे बदल दिया गया, लेकिन फिर नए पोस्टर से तेजप्रताप यादव की फोटो गायब थी।

दोनों भाइयों के बीच लंबे वक्त से दंगल जारी?
पोस्टर वॉर (poster war) के अलावा भी हाल ही के दिनों में ऐसा काफी कुछ घटा है, जो दोनों भाइयों के बीच दूरियों के संकेत देता है. कुछ दिन पहले तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया था कि उनके भाई से कोई बात नहीं करने दे रहा है, वहीं जब तेजस्वी यादव से तेजप्रताप यादव की नाराजगी को लेकर सवाल हुआ तब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर भी दोनों भाई आमने-सामने आते रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button