ताज़ा ख़बर

लालू के परिवार में कलह: पार्टी से अलग-थलग पड़े तेज करेंगे कांग्रेस का प्रचार!

पटना। लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार में शुरू कलह खत्म होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी से अलग-थलग बड़े तेजप्रतात यादव (Tejprat Yadav) कुशेश्वरस्थान (kusheshwarsthan) से कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक कुमार (Congress candidate Atireq Kumar) के समर्थन में प्रचार कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि अगर तेज प्रताप ऐसा करते हुए गठबंधन में पड़ी दरार के बीच कांग्रेस और आजेडी के रिश्ते और तल्ख हो सकते हैं। बता दें कि बिहार में हो रहे उपचुनाव (by-election) को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पहले ही टूट चुका है।

दरअसल, कांग्रेस के कुशेश्वरस्थान से प्रत्याशी अतिरेक कुमार के पिता और बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार (Congress Working President Dr. Ashok Kumar) ने गुरुवार को तेज प्रताप से मुलाकात की और इस महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि तेज प्रताप अतिरेक कुमार के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर RJD ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी दोनों सीटों से आरजेडी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, डॉ अशोक राम की तेज प्रताप से मुलाकात के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच में भी दूरियां और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। मौजूदा समय में तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच में सत्ता संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। तेज प्रताप ने इशारों ही इशारों में तेजस्वी (Tejaswai) पर निशाना साधा था और कहा था कि कुछ लोगों ने लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा हुआ है ताकि वह आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकें।





शिवानंद तिवारी ने कहा था – आरजेडी का हिस्सा नहीं हैं तेज प्रताप
माना जा रहा है कि अगर तेजप्रताप कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार के पक्ष में प्रचार करते हैं तो आने वाले दिनों में आरजेडी और कांग्रेस के रिश्ते और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि डॉ. अशोक राम की तेज प्रताप से मुलाकात गुरुवार को तब हुई जब ठीक है एक दिन पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Vice President Shivanand Tiwari) ने यह दावा किया कि तेज प्रताप आरजेडी का हिस्सा नहीं है और उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।

वहीं तेज प्रताप यादव के करीबी और छात्र जनशक्ति परिषद के मुख्य प्रवक्ता मोहित शर्मा ने कहा कि किसी नेता के कहने से तेज प्रताप यादव आरजेडी से बाहर नहीं चले जाएंगे। तेज प्रताप यादव आरजेडी के टिकट पर जीतकर विधायक बने हैं। पार्टी के अंदर मौजूद कुछ लोग परिवार में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव को अगर आरजेडी से निकालना है तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस संबंध में बयान देंगे या कोई पत्र जारी करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button