विदेश

कंगाल हुआ पाकिस्तान: तिजोरी भरने इमरान ने सऊदी अरब से मांगी भीख, मिली तीन अरब डॉलर की मदद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) को नए पाकिस्तान का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने देश की वित्तीय हालात (financial situation) को पहले से भी ज्यादा बदतर बना दिया है और देश तेजी से कंगाली की ओर बढ़ता जा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी (economy derailed) हो जाने से महंगाई आसमान छूने लगी है। देश में छाए संकट के बीच जब इमरान को किसी ने सहारा नहीं दिया तो उनकों अब सऊदी अरब (Saudi Arab) के सामने हाथ फैलाना पड़ा है। पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने के लिए सऊदी ने बड़ी राहत देते हुए तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा कर दी है।

द सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट ने कहा कि वह स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान (SBP) में 3 अरब डॉलर जमा कर रहा है। जिससे पाकिस्तान की मदद की जा सके और विदेशी मुद्रा की कमी को पूरा किया जा सके। इतना ही नहीं, बयान में कहा गया कि एक आधिकारिक निर्देश जारी किया गया है, जिसके तहत इस साल तेल उत्‍पादों के व्‍यापार के वित्‍तपोषण के लिए पाकिस्‍तान को 1.2 अरब डॉलर दिया जाएगा। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी व ऊर्जा मंत्री अहमद अजहर (Information Minister Fawad Chaudhry and Energy Minister Ahmed Azhar) ने सऊदी अरब से मिली मदद की पुष्टि की है। सऊदी अरब ने पाकिस्‍तान को ऐसे वक्त में यह राहत दी है, जब पड़ोसी मुल्क आर्थिक संकट से जूझ रही है और उसकी अर्थव्‍यवस्‍था दिवालिया होने की कगार पर है।





इमरान का सऊदी जाना रहा फायदेमंद
23 से 25 अक्तूबर तक इमरान खान का सऊदी जाना काम आ गया है। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को उबारने के लिए वह सऊदी गए थे। इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सौद (Crown Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud) से मुलाकात की । वह रियाद में मिडल ईस्ट ग्रीन इनिशियेटिव सम्मेलन में भी शामिल हुए। इमरान के इस दौरे के तुरंत बाद सऊदी अरब की ओर से आर्थिक मदद की घोषणा कर दी गई।

इससे पहले मई महीने में पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि सऊदी अरब डेफर्ड पेमेंट पर पाकिस्‍तान के लिए तेल सुविधा को फिर शुरू करने पर सहमत हो गया है। वहीं, वित्त मंत्री शौकत तारिन ने इस महीने की शुरूआत में दोहराया था कि सऊदी अरब पाकिस्तान को डेफर्ड पेमेंट पर तेल उपलब्ध कराने पर सहमत हो गया है।

रिश्तों में आई थी खटास
पिछले दिनों पाकिस्तान और सऊदी अरब की रिश्तों में खटास आ गई थी। दरअसल, सऊदी अरब ने भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे पर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से सऊदी अरब को चेतावनी जारी की गई थी, इसी के बाद से दोनों देशों के बीच तकरार सामने आई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button