ताज़ा ख़बर

ओमिक्रॉन ने फिर बढ़ाई टेंशन: महाराष्ट्र में 7 और मरीज मिलने के बाद मुंबई में लगी धारा 144, राज्य में अब तक कुल 17 मामले

मुंबई। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) का कहर बढ़ता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण के कारण केन्द्र से राज्य सरकारों तक चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। हालांकि ओमिक्रॉन का संकट न गहराए इससे पहले सरकारें अलर्ट मोड में आ गई हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है और मुंबई (Mumbai) में दो दिनों यानि आज और कल के लिए धारा 144 (section 144) जैसी कड़ी पाबंदियां लगा दी है। इस दौरान लोगों और वाहनों की रैलियां/मोर्चा/जुलूस निकालना प्रतिबंधित हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 17 मामले आ चुके हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त द्वारा जारी आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटों तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए Omicron Variants से होने वाले खतरे के साथ ही अमरावती (Amravati), मालेगांव (Malegaon) और नांदेड़ (Nanded) में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में कानून और व्यवस्था बहाल रखने के लिए इसे लागू किया गया है। आदेश में कहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (Section 188 of the Indian Penal Code) और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सजा दी जाएगी।

कल मिले थे सात नए मरीज
महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 मामले सामने आए थे. इनमें से तीन केस मुंबई और 4 केस पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका में मिले हैं। मुंबई में मिले संक्रमित मरीजों की उम्र 48, 25 और 37 साल है। ये तीनों नागरिक तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीकी देश से आए हैं। जबकि पिंपरी चिंचवड में मिले चारों केस नाइजीरियन महिला के साथ कॉन्ट्रैक्ट में आए थे। इससे पहले शुक्रवार को गुजरात (Gujrat) के जामनगर (Jamnagar) में ओमिक्रॉन से संक्रमित दो केस मिले थे। यहां पहले संक्रमित आए शख्स की पत्नी और साले की रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। यह शख्स जिम्बाब्वे से लौटकर भारत आया था। कुछ दिनों पहले ही इसकी रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई थी।





भारत में ओमिक्रॉन के 32 केस
महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 17 केस सामने आ चुके हैं। जबकि भारत की बात करें तो 32 केस नए वेरिएंट के मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 1 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं। राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उधर कर्नाटक से एक ओमिकॉन मरीज दुबई भाग गया है।

अब कुल 17 मरीजों में हुई पुष्टि
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें ओमीक्रॉन के सात मामले शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में ओमीक्रॉन संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब 17 हो गई है। वहीं राज्य में गुरुवार शाम से 12 और रोगियों की मौत हो चुकी है। विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रममण के मामलों की संख्या 66,42,372 जबकि मृतकों की तादाद 1,41,223 हो गई है. वहीं 64,90,936 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button