ताज़ा ख़बर

ओमिक्रॉन की दहशत: महाराष्ट्र और दिल्ली में बढ़ रहे रिकॉर्ड मरीज, देश में अब तक कुल के 350 के पार

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। । महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के 23 नये मामले सामने आये हैं। वहीं कर्नाटक (Karnataka) में 12 नए केस मिले हैं। इसके अलावा गुजरात (Gujrat) और दिल्ली (Delhi) में 7-7 नए केस पाए गए हैं। वहीं ओडिशा (Odisha) में भी दो नए केस दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में 23 मरीज मिलने के बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 88 पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में 64, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 मामले हैं। यानि देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस 350 पार हो गए हैं।

महराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि क्रिसमस और नये साल के जश्न को देखते हुए महाराष्ट्र में भी रात का कर्फ्यू लगाया जा सकता है। बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को एक ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं मिला था, जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही कि राज्य को ओमिक्रॉन से थोड़ी राहत मिल सकेगी। लेकिन यह उम्मीद एक दिन बाद ही खत्म हो गई, और एक साथ 23 संक्रमित मिल गए।

गुरुवार को महाराष्ट्र में मिले नए केसों में से सबसे ज्यादा पुणे (Pune) में 17 पाए गए हैं। इसके अलावा मुंबई में 5 नए मामले मिले हैं। इस बीच गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश तक के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू (night curfew) का ऐलान हो गया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने क्रिसमस (Christmas) और नए साल के मौके पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।

यही नहीं कई राज्यों में स्कूलों को एक बार फिर से बंद करने पर विचार चल रहा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तो एक मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से यह अपील भी की है कि नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को देखते हुए 5 राज्यों के चुनावों को ही फिलहाल स्थगित कर दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button