ताज़ा ख़बर

अमरिकी वैज्ञाानिकों की चेतावनी: डेल्टा के रास्ते पर ओमिक्रॉन, कई देशों में तबाही मचाने तेजी से पसार रहा पैर

वाशिंगटन। दुनियाभर के लगभग सैकड़ों देशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britain) में दिखाई दे रहा है। इस बीच अमेरिका के वैज्ञानिकों (American scientists) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस तरह से डेल्टा वैरिएंट (delta variant) ने तबाही मचाई थी उसी रास्ते पर ओमिक्रॉन भी है। यह नया वैरिएंट भी कई देशों में तबाही मचाने के लिए तेजी से पैर पसार रहा है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ओमिक्रॉन की सबसे ज्यादा चिंताजनक बात उसका तेजी से प्रसार होना है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) में, जो पहले से ही कोविड -19 (Covid-19) की दूसरी लहर (Second Wave) से तबाह हो गया था। अमेरिका में दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 2 लाख मौत का भी रिकॉर्ड दर्ज है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और मामलों में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अब एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने ये चेतावनी तक दे दी है कि अमेरिका में लोग Covid-19की अगली लहर के लिए बतख बैठे हैं।

ओमिक्रॉन की गंभीरता पर बहुत डरने की जरूरत नहीं
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउसी (Top Medical Consultant Dr. Anthony Fauci) ने कहा है कि ओमिक्रॉन की गंभीरता पर बहुत अधिक डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल यहां अस्पताल में भर्ती होने का अनुपात डेल्टा की तुलना में कम है। यह व्यापक पिछले संक्रमणों से अंतर्निहित प्रतिरक्षा के कारण हो सकता है।





ओमिक्रॉन तेजी से फैला तो मचाएगा तबाही
ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए बूस्टर शॉट्स (booster shots) की वकालत करते हुए, एक कार्डियोलॉजिस्ट और स्क्रिप्स रिसर्च ट्रांसलेशनल इंस्टीट्यूट के संस्थापक, डॉ एरिक टोपोल (Dr. Eric Topol) ने सीएनबीसी को बताया कि अमेरिकी नागरिक अभी भी पुराने हालात से संभल नहीं पाए हैं, अगर ओमिक्रॉन तेजी से फैलने लगा तो तबाही मचा सकता है। कई लोगों की जिंदगी खत्म हो जाएगी।

लोगों को बूस्टर डोज की जरूरत: विशेषज्ञ
डॉ एरिक टोपोल ने पिछले हफ्ते सीएनबीसी को बताया कि हम अमेरिकी जनता को खतरा से बाहर निकालने की की जरूरत से पीछे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से टीकाकरण का मतलब दो के बजाय तीन शॉट होना चाहिए। लोगों को बूस्टर डोज की बहुत जरूरत है। इसपर जल्द से जल्द अमल में लाना चाहिए।

शनिवार को, अकेले न्यूयार्क में 22,000 कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए। जबकि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ट्रैकर के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले मंगलवार तक 8 लाख कोविड -19 मौतों को पार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button