प्रमुख खबरें

डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: संक्रमण दर के मामले में डेल्टा से खतरनाक ओमिक्रॉन, इम्यूनिटी पॉवर को भी दे रहा चकमा

संयुक्त राष्ट्र/ जिनेवा। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) संक्रमण के मामले में डेल्टा वैरिएंट (delta variant) से भी खतरनाक हो गया है। दुनिया में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यह चेतावनी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दी है। डब्ल्यूएचओ ने चेताते हुए कहा है कि इस बात के सबूत मिले है कि इम्यूनिटी पावर (immunity power) से बचकर निकल सकता है लेकिन अन्य वैरिएंटों की तुलना में इसमें बीमारी की गंभीरता कम है।

डब्ल्यूएचओ में संक्रामक रोग महामारी विज्ञानी एवं कोविड-19 टेक्निकल (covid-19 technical) लीड मारिया वान केरखोव (Lead Maria Van Kerkhove) ने कहा कि कुछ देशों में ओमीक्रोन को डेल्टा पर हावी होने में समय लग सकता है क्योंकि यह उन देशों में डेल्टा स्वरूप के प्रसार के स्तर पर निर्भर करेगा। केरखोव ने आनलाइन सवाल के जवाब के दौरान कहा कि ओमीक्रोन उन सभी देशों में मिला है जहां जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) की तकनीक अच्छी है और संभवत: यह दुनिया के सभी देशों में मौजूद है।





केरखोज ने कहा कि ओमिक्रॉन फैलने के लिहाज से, बहुत तेजी से डेल्टा से आगे निकल रहा है। और इसलिए ओमीक्रोन हावी होने वाला स्वरूप बन रहा है जिसके मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने इस बारे में भी आगाह किया कि डेल्टा स्वरूप की तुलना में भले ही ओमीक्रोन से बीमारी के कम गंभीर होने को लेकर कुछ जानकारियां हैं, लेकिन यह हल्की बीमारी नहीं है क्योंकि ओमीक्रोन के चलते भी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ ही रही है।

WHO की तरफ से जारी Cvid-19 साप्ताहिक महामारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, तीन से नौ जनवरी वाले सप्ताह में विश्व भर में कोविड के 1.5 करोड़ नये मामले सामने आए जो उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक हैं जब करीब 95 लाख मामले आए थे। पिछले सप्ताह करीब 43,000 मरीजों की मौत के मामले सामने आए थे। नौ जनवरी तक, कोविड-19 के 30.40 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके थे और 54 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button