ताज़ा ख़बर

यूएस राष्ट्रपति की चेतावनी: बहुत तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन, लगवाएं बूस्टर जोड, नहीं तो मौतों में होगा बड़ा इजाफा

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) ने चिंता बढ़ा रखी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने इस वेरिएंट को लेकर लोगों को चेताया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) में कोरोना का नया वैरिएंट बहुत ही तेजी से फैल रहा है। यह सर्दी गंभीर बीमारियों वाली होगी। ऐसी स्थिति में मौतों की संख्या (number of deaths) में बड़ा इजाफा हो सकता है।

यूनाइटेड स्टेट के राष्ट्रपति ने शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों से महामारी की स्थिति को लेकर जानकारी हासिल की है। बाइडन ने लोगों से कहा कि वो जल्द से जल्द बूस्टर शॉट लें। बाइडेन ने कहा कि बूस्टर डोज (booster dose) से काफी हद तक सुरक्षा मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, ‘अगर आपने वैक्सीन (Vaccine) ली है और फिर भी आप नए वेरिएंट को लेकर चिंतित है तो बूस्टर डोज लें। अगर आपने वैक्सीन नहीं ली..जाइए जाकर पहला डोज लीजिए। हम ओमिक्रॉन वेरिएंट से एक साथ मिलकर लड़ेंगे।’

वहीं बाइडेन ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट अभी तक संयुक्त राज्य में उतनी तेजी से नहीं फैला, जितना डर था, लेकिन अब यह फैल रहा है और बढ़ने वाला है। इसलिए नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीन का बूस्टर डोज ले लेना चाहिए। रोग नियंत्रण केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 36 राज्यों ने ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि की है।





‘बता दें कि पहले से ही डेल्टा स्वरूप के संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कारण अराजक स्थिति की एक और लहर का खतरा मंडरा है और देश में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दोगुनी हो जाने का खतरा है। हालांकि व्हाइट हाउस (White House) ने इससे पहले कहा था कि लॉकडाउन (lockdown) लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि टीके व्यापक पैमाने पर उपलब्ध हैं और वे वायरस के गंभीर परिणामों (serious consequences) से सुरक्षा मुहैया कराने में कारगर प्रतीत होते हैं।

अमेरिका में एक महीने में बढ़े 40 फीसदी मामले
गुरुवार को मियामी, फ्लोरिडा में कोरोनोवायरस संक्रमण में स्पाइक के साक्ष्य प्रदर्शित किए गए। एजेंसी के अनुसार, पिछले एक महीने में नए मामले देश भर में लगभग 40% बढ़े हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, फ्लोरिडा में 15 दिसंबर को 4,127 नए मामले सामने आए, जो 7 दिनों के औसत से लगभग 1,500 अधिक हैं। नवंबर के मध्य से देश भर में होने वाली मौतों में 18% की वृद्धि हुई है। एक दिन में औसतन 1,300 लोगों की जान चली गई है। पिछले महीने में कोविड अस्पताल में भर्ती होने में लगभग 45% की वृद्धि हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button