ताज़ा ख़बर

omicron ने बढ़ाई टेंशन: high level meeting में बोले मोदी- वैक्सीनेशन की बढ़ाएं स्पीड, दवाई और आक्सीजन की न हो कमी

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार देर शाम उच्च स्तरीय बैठक (high level meeting) कर महामारी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री (health minister) के अलावा विभागों के असफर भी शामिल थे। पीएम मोदी की यह ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद उनकी दूसरी समीक्षा बैठक है। बैठक में ओमिक्रॉन के नए मरीजों, लक्षण और अत्यधिक संक्रामक होने के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में हालात से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर बनाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा हुई।

बैठक में कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री का फोकस तीन अहम जरूरतों पर रहा। पहली- आक्सीजन (oxygen) की उपलब्धता, दूसरी- दवाओं (Medicine) का पर्याप्त स्टॉक और तीसरी सबसे अहम बात- टीककारण (vaccination)। पीएम ने बैठक में अब तक के हालात की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने अफसरों को दवाई और आक्सीजन के स्टॉक को बेहतर करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और मामले की सकारात्मकता, दोहरीकरण दर और नए मामलों के समूह की निगरानी करने और क्रिसमस तथा नए साल से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की सलाह दी गई है। साथ ही पीएम ने देशभर में वैक्सीनेशन को बढ़ाने की ओर भी तेजी से काम करने को कहा। मोदी ने अफसरों को उन जिलों की पहचान करने के निर्देश दिए जहां वैक्सीनेशन की स्थिति अभी ठीक नहीं है।

कड़े कदम उठाएं राज्य
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वे कोविड-19 से प्रभावित आबादी के उभरते आंकड़ों, भौगोलिक फैलाव, अस्पताल के बुनियादी ढांचे और इसके उपयोग, जनशक्ति, कंटेनमेंट जोन (containment zone) को अधिसूचित करने और जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन को लागू करने की समीक्षा करें। केंद्र ने राज्यों को एक रणनीति तैयार करने को भी कहा है जो यह सुनिश्चित कर सके कि संक्रमण अन्य हिस्सों में फैलने से पहले स्थानीय स्तर पर ही रुक जाए।

देश में ओमिक्रॉन के अब तक 355 मामले
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता को और बढ़ा दिया है। गुरुवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 355 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मामले महाराष्ट्र में सामने आ चुके हैं। 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे और 38 केस के साथ तेलंगाना तीसरे नंबर पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button