मध्यप्रदेश

मप्र में लगे 9 करोड़ टीके: शिवराज बोले- ओमिक्रॉन का संकट टालने टीके की दोनों डोज जरूरी, दिखाई दे रहे लक्षण संकट का प्रतीक

भोपाल। कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। मप्र में रविवार शाम तक 9 करोड़ से ज्यादा टीके (Over 9 Crore Vaccines) लोगों को लगाए गए। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश की जनता को बधाई दी। सीएम ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) और तीसरी लहर (third wave) को प्रदेश में आने से रोकने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है।

वहीं सीएम ने कहा कि अब तक जिन लोगों ने टीके का पहला या दूसरा डोज (first or second dose of vaccine) नहीं लगवाया है, वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीकाकरण कराएं और आने वाले संभावित संकट को टालने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हर संकट में हम सब का बेहतरीन नेतृत्व किया है। उन्होंने सीधे जनता के बीच क्या-क्या सावधानी रखना चाहिए, ये मैसेज दिया है।

सीएम ने भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार मिल मरीजों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह हमें आगाह करने के लिए काफी है। जितने भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं वो आने वाले संकट की आहट के प्रतीक हैं। जरूरी है कि हम से पूरी सावधानी रखें। सभी को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना जरूरी है, ये हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का सामना जन-भागीदारी मॉडल के आधार पर किया जाए। प्रदेश में आॅक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर की उपलब्धता तथा अन्य सभी आपातकालीन आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। हमारा प्रयास होगा कि इनकी आवश्यकता ही न पड़े। वर्तमान में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के लिए वातावरण निर्माण की प्रक्रिया को गति दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button