ताज़ा ख़बर

ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर के बीच केन्द्र सरकार ने किया आगाह: कहा-बहुत तेजी से फैल रहा संक्रमण, सतर्क रहने की जरूरत

नयी दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत (India) में अब तक 11 राज्यों में शुक्रवार शाम तक इस वैरिएंट के 109 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों ने केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों तक की टेंशन बढ़ा दी है। इस दहशत के बीच केन्द्र सरकार (central government) ने कहा है कि औमिक्रॉन वैरिएंट भारत से लेकर दुनिया के अन्य हिस्सों में बहुत तेजी से फैल रहा है। अब लोगों को गैर जरूरी यात्रा (non-essential travel) से बचना चहिए। इसके साथ ही सामूहिक समारोहों (mass celebrations) और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Joint Secretary in the Ministry of Health Lav Agarwal) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 20 दिनों से कोविड संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम हैं, लेकिन ओमीक्रोन स्वरूप और अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट के महाराष्ट्र (Maharashtra) में 32, दिल्ली (Delhi) में 22, राजस्थान (Rajasthan) में 17, कर्नाटक (Karnataka) में आठ, तेलंगाना में आठ, गुजरात में पांच, केरल में पांच, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा, चूंकि ओमीक्रोन स्वरूप पूरे यूरोप और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में बहुत तेजी से फैल रहा है, इसलिए गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने और उत्सवों को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत से अधिक कोविड संक्रमण (covid infection) दर वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, जब तक कि यह कम से कम दो सप्ताह के लिए पांच प्रतिशत से कम न हो जाये।

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत पर्याप्त जीनोमिक अनुक्रमण कर रहा है, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी. के. पॉल ने कहा कि ओमीक्रोन मामलों का पता लगाने के लिए जीनोमिक अनुक्रमण के लिए पर्याप्त व्यवस्थित रणनीतिक नमूनाकरण किया जा रहा है। पॉल ने कहा कि यूरोप में कोविड-19 महामारी के एक नए चरण का अनुभव किया जा रहा है, जिसमें 80 प्रतिशत आंशिक टीकाकरण होने के बावजूद मामलों में भारी वृद्धि हुई है। तुलना करते हुए, पॉल ने कहा कि जनसंख्या स्तर पर रूपांतरण को देखते हुए, ब्रिटेन में 80,000 मामले भारत में 14 लाख मामले होंगे।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ मास्क, शारीरिक दूरी, वेंटिलेशन और हाथ की स्वच्छता का पालन करना चाहिए। देश में कोविड-19 की स्थिति पर सरकार ने कहा कि 19 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है और पांच जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर है। कोविड-19 टीकाकरण पर, सरकार ने कहा कि भारत ने अब तक 82.8 करोड़ पहली खुराक और 53.72 करोड़ दूसरी खुराक दी है। उसने कहा कि देश में 136 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, जो अमेरिका में दी गई कुल खुराकों का 2.8 गुना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button