ताज़ा ख़बर

ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार: दिल्ली में आज फिर मिले 4 नए संक्रमित, देश में 18 दिन में ही मिल गए 160 मरीज

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) की रफ्तार अब तेजी से बढ़ने लगी है। देश में 12 राज्यों में इस वैरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है। इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में हैं यहां पर ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 54 पर पहुंच गई। वहीं आज सोमवार को दिल्ली (Delhi) में फिर 4 नए मरीजों की पुष्टि हो गई है। अब यहा भी टोटल मरीजों की संख्या 26 हो गई है। दिल्ली में आज मिले 4 मरीजों के बाद देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 160 पर पहुंच गई है।

दिल्ली में मिले चारों मरीजों को मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के अनुसार इन 26 मरीजों में से 12 को छुट्टी दे दी गई है और 12 का इलाज चल रहा है। वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित मिले हैं। तेलंगाना (Telangana) में 20, राजस्थान (Rajasthan) में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात (Gujrat) में 9, केरल (Kerala) में 11, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन मिला है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 107 केस दर्ज किए गए थे जो कि छह महीने बाद किसी भी एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पांच संक्रमित
भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में दो नए केस के अलावा कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पांच नए मामले सामने आए। इस संख्या बल के साथ कर्नाटक में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है।





एम्स के डायरेक्टर ने दी चेतावनी
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Director Dr. Randeep Guleria) ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें तैयारी के साथ उम्मीद करनी चाहिए कि स्थिति ब्रिटेन (Britain) की तरह खराब न हो। हमें और डाटा की जरूरत होगी। जब भी दुनिया के अन्य हिस्सों में मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो हमें करीब से नजर रखनी चाहिए।

ब्रिटेन में तीन गुना तेजी से बढ़ रहा है ओमिक्रॉन
ब्रिटेन में शनिवार को ओमीक्रोन के 10,059 नए मामलों की पुष्टि हुई थी ये शुक्रवार (3,201) की तुलना में तीन गुना ज्यादा हैं। इससे देश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 24,968 हो गई है

बता दें कि भारत में पिछले 18 दिनों में देश के 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है। कर्नाटक देश का पहला राज्य हैं, जहां ओमिक्रॉन संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। कर्नाटक में 2 दिसंबर को पहला केस सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले 54 दर्ज किए गए हैं। इसके बाद दिल्ली (26), राजस्थान (17), कर्नाटक (19), तेलंगाना (20), गुजरात (11) और केरल (11) है। वहीं, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के एक-एक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button