ताज़ा ख़बर

ओमिक्रॉन बढ़ा रहा टेंशन: आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में आज मिले 1-1 एक मरीज, राहत: संपर्क में आए सभी की रिपोर्ट आई निगेटिव

चंडीगढ़। कोरोना महामारी (corona pandemic) की दूसरी लहर (second wave) से राहत मिलने के बाद कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) एक फिर देश की टेंशन बढ़ाने लगा है। जहां कल तक देश में नए वैरिएंट से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 33 थी, वहीं आज यह बढ़कर 35 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित दो मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। राहत की बात है संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

आंध्रप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में मिला संक्रमित व्यक्ति 22 नवंबर को भारत (India) आया था और 1 दिसंबर को उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति को उसी दिन ओमिक्रॉन की जांच के लिए उसका सैंपल दिल्ली भेजा गया। 11 दिसम्बर को युवक की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली तो उसमें कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रॉन पाया गया है। वहीं संपर्क में आए सात लोगों की रिपोर्ट निगेविट पाई गई है। हालांकि सभी को क्वारंटाई (quarantine) में रखा गया है।

उधर केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी एक शख्स कोविड संक्रमित पाया गया है. जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला कि उसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट है। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chandigarh Health Department) ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। रविवार को फिर से कोविड टेस्ट (covid test) किया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। बताया गया कि संक्रमित मिला शख्स आयरलैंड का नागरिक है। बता दें यह दो नए मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है।





इससे पहले नवंबर के अंत में चंडीगढ़ में दक्षिण अफ्रीका से लौटा एक यात्री, उसकी पत्नी और नौकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चंडीगढ़ सेक्टर 36 निवासी 38 साल का पुरुष 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ आया था। एयरपोर्ट पर हुई आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे एहतियातन घर पर ही एकांतवास पर रखा गया था। 29 नवंबर को दोबारा की गई आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में वह, उसकी पत्नी और नौकर संक्रमित पाए गए थे।

इससे पहले पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाया गया है जिसके बाद उसके नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि वह कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप से पीड़ित है अथवा नहीं। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी। उत्तर 24 परगना जिले के बरसात के रहने वाले व्यक्ति को शुक्रवार को संक्रमित पाया गया और उसे सरकारी बेलेघटा आईडी और बीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button