खेल

अमेरिकी ओपन: चैंपियन हारी तो ऐसे उतारा रैकेट पर गुस्सा 

न्यूयॉर्क ।  पिछली चैम्पियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) अमेरिकी ओपन (Americal Open) के तीसरे दौर में कनाडा (Canada) की 18 वर्ष की लीला फर्नांडिज (Leylah Fernandez )
से हार गई जिसके बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सकी और रैकेट (Racket) तोड़ दिया।
प्वाइंट के बीच काफी समय लेने के लिये दर्शकों ने ओसाका की काफी हूटिंग भी की । वह आखिर में 5 . 7, 6 . 7, 6 . 4 से हार गई।दुनिया की 73वें नंबर की खिलाड़ी लीला पहली बार ग्रैंडस्लैम (Grand Slam) के चौथे दौर में पहुंची है ।
ग्रैंडस्लैम में लगातार 16 मैच और चार खिताब जीतकर आई ओसाका का फ्रेंच ओपन के बाद यह दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट था । फ्रेंच ओपन (French Open) के दूसरे दौर में जीतने के बाद उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से नाम वापिस ले लिया था । वह विम्लबडन भी नहीं खेली थी लेकिन तोक्यो ओलंपिक में भाग लिया था जहां उन्होंने अग्निकुंड भी प्रज्जवलित किया था ।
भारतीय जोड़ी ने किया ऐसे निराश 
भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और अमेरिका के राजीव राम (Rajiv Ram) की जोड़ी अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल के पहले दौर में उक्रेन की डायना यास्त्रेम्स्का (Dayana Yastremska)
और आस्ट्रेलिया के मैक्स परसेल (Max Purcell) के हाथों हारकर बाहर हो गई ।
गैर वरीय मिर्जा और राम को 61 मिनट में 3 . 6, 6 . 3, 7 . 10 से पराजय झेलनी पड़ी ।
मिर्जा और राम तीन ब्रेक प्वाइंट में से एक ही भुना सके ।
इस हार के साथ ही मिर्जा का सत्र के आखिरी ग्रैंडस्लैम में अभियान खत्म हो गया । वह महिला युगल के पहले दौर में अमेरिका की कोको वांडेवेगे के साथ पहले ही हार चुकी हैं ।
भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna ) और क्रोएशिया के इवान डोडिच (Croation Ivan Dodig) की जोड़ी पुरूष युगल के दूसरे दौर में मोनाको के हुजो निस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच (Hugo Nys from Monaco and Arthur Rinderknech from France) से खेलेगी ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button