विदेश

ट्रंप का ऐलान: कहा- खुद का बनाएंगे सोशल मीडिया प्लेटफार्म, नाम होगा ट्रुथ सोशल

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (former president of america) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि अब हम खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म (social media platform) लांच करने जा रहे हैं। इस प्लेटफार्म का नाम होगा ट्रुथ सोशल (Truth Social) । ट्रंप ने कहा इसका मालिकाना हक ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (Trump Media and Technology Group) के पास रहगा। ट्रंप का कहना है कि उनका समूह तथाकथित उदार मीडिया संस्थानों (liberal media institutions) के लिए एक प्रतिद्वंद्वी की तरह होगा। इसके अलावा ये ग्रुप वीडियो आन डिमांड सर्विस भी शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसकी जानकारी स्वयं ट्रंप ने दी है।

ट्रंप ने विज्ञप्ति जारी कर अपने बयान में कहा है कि ‘ट्रुथ सोशल’ का बीटा संस्करण नवंबर में आमंत्रित किए गए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां तालिबान की ट्विटर (Twiter) पर बड़ी मौजूदगी है, फिर भी आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया।





बता दें कि अमेरिका में चुनाव के बाद बड़े स्तर पर हिंसा फैली थी। इस चुनाव में ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने समर्थकों से व्हाइट हाउस पर इकट्ठा होने की अपील की थी। इसके बाद ट्विटर और फेसबुक ने ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button