खेलताज़ा ख़बर

एशिया कप-2023: भारत की श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत, ढाई घंटे में ही धूल चटा खिताब पर किया कब्जा

कोलंबो। 17 सितंबर की तारीख क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है। दरअसल एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं रोहित ब्रिगेड की टीम ने गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका को ढाई घंटे में ही धूल चटा दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 50 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। उसके पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया और इसी के साथ एशिया कप में अपनी बादशाहत कायम कर ली। बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप का यह खिताब 8वीं बार अपने नाम किया है। भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज। उन्होंने 6 बल्लेबाजों को आउट कर श्रीलंका को इस मामूली स्कोर पर रोक दिया।

मुकाबला श्रीलंका के ही मैदान पर यानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। खिताबी मुकाबले में टॉस भी श्रीलंका ने ही जीता था. हर बात मेजबान के पक्ष में ही जा रही थी। मगर भारतीय तेज गेंदबाजी ने पूरी बाजी और फेवर को ही पलट दिया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर ही खेल सकी और 50 रनों पर आकर सिमट गयी। सिराज ने छह विकेट लिए, जबकि हार्दिक को तीन विकेट मिले। बुमराह ने एक विकेट लिया। जवाब में भारत ने महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने 10 विकेट से फाइनल अपने नाम किया।

शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया श्रीलंका ने
श्रीलंकाई टीम द्वारा बनाया गया 50 रनों का यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे छोटा स्कोर रहा है। यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब श्रीलंका के नाम दर्ज हो गया है। मेजबान श्रीलंका ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ खिताब गंवा दिया है. भारतीय टीम ने ओवरआॅल सबसे ज्यादा 8वीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है। जबकि श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने छह बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका पांच बार वनडे और एक बार टी20 में खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बनी है।

वनडे फाइनल में सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड

50 श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो 2023
54 भारत बनाम श्रीलंका, शारजाह 2000
78 श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, शारजाह 2002
81 ओमान बनाम नामिबिया, विंधोएक (नामीबिया) 2019

ढाई घंटे चले मैच में भारत की 10 विकेट से जीत
51 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. कप्तान रोहित शर्मा इस बार बैटिंग के लिए नहीं उतरे. ईशान और गिल ने नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से हराया. मैच में गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। यह मैच करीब ढाई घंटे ही चला। मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने इस तूफानी गेंदबाजी के बदौलत इसी मैच में अपने वनडे में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। सिराज वनडे में शुरूआती 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सबसे तेज 1002 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की। इस रिकॉर्ड के मामले में श्रीलंका के ही अजंता मेंडिस टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 847 गेंदों पर शुरूआती 50 विकेट झटक लिए हैं। सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट हासिल किए। साथ ही तेज गेंदबाज सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने 16 गेंदों में ही अपने पांच विकेट पूरे किए. सिराज ने दासुन शनाका को अपना पांचवां शिकार बनाया।

फाइनल मैच में भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दाशुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button