
कोलंबो। एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का 5वें मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हाई बोल्टेज मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। इसकी बड़ी वजह यह है कि जो टीम आज जीतेगी, वही फाइनल का टिकट कटाएगी और फिर उसका सामना 17 सितंबर को भारत होगा। बता दें कि भारत पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अंक तालिका की बात करें तो 4 अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर है। वहीं, श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे पायदान पर है। दोनों के दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में श्रीलंका आगे है।
पाकिस्तान के सामने इस मैच में मुश्किल उनके तेज गेंदबाज नसीम शाह का कंधे की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो जाना है। वहीं, हारिस रऊफ भी चोटिल हैं। दोनों ही गेंदबाज भारत के खिलाफ चोटिल हो गए थे। श्रीलंका के खिलाफ हारिस नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान की टीम में नसीम की जगह एशिया कप की टीम में तेज गेंदबाजी में नई सनसनी जमान खान को लिया गया है। खास बात यह है कि भारत से हार चुकी दोनों टीमें जिस पिच पर यह मुकाबला खेलेंगी वहां पर गेंदबाज परिणाम बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित हुआ है। वहीं श्रीलंका की घातक स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप को संघर्ष करना पड़ सकता है।
पाक के लिए चिंता का विषय सिर्फ गेंदबाज नहीं…
पाकिस्तान की चिंता का विषय सिर्फ चोटिल तेज गेंदबाज नहीं हैं बल्कि उनकी बल्लेबाजी भी अब तक इस टूर्नामेंट में नहीं चली है। नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर बनाए गए 342 रन को छोड़ दें तो कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला है। पाकिस्तान को अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्रभाव छोड़ना है तो उसे इन दोनों के अलावा इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान से भी रनों की उम्मीद करनी होगी।
स्पिनरों पर निर्भर करेगी श्रीलंका
वहीं श्रीलंका ने दसुन शनाका की कप्तानी में अपने प्रमुख क्रिकेटरों की गैरमौजूदगी में प्रभावित किया है। उसके पास इस टूनामेंट वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा जैसे गेंदबाज नहीं है, लेकिन महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और दुनिथ वेलालागे ने प्रभावित किया है। वेलालागे ने भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। मध्यम तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने चार मैच में चार विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए हैं। श्रीलंका को भी मालूम है कि उनकी ताकत स्पिन गेंदबाजी है। यही कारण है कि गुरुवार को भी श्रीलंका पाकिस्तानी टीम को स्पिन पिच पर खिलाएगी।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना।