ताज़ा ख़बर

बड़ा सम्मान: पाकिस्तान के एफ-16 को ढेर करने वाले अभिनंदन को मिला वीर चक्र, सोमबीर को मिला शौर्य चक्र

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लिए आज का दिन बेहद ही खास होने वाला है। पाकिस्तान (Pakistan) के फाइटर एयरक्राफ्ट एफ-16 (Fighter Aircraft F-16) को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) को आज वीर चक्र (veer chakra) से सम्मानित किया गया। अभिनंदन को यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने दिया। बालाकोट स्ट्राइक के वक्त वायुसेना में विंग कमांडर रहे अभिनंदन अब ग्रुप कैप्टन बन गए। हैं और उन्होंने अपना लुक भी पूरी तरह बदल लिया है।

बता दें कि पुलवामा अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद हवाई संघर्ष में अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। इसी साल 3 नवंबर को उन्हें प्रमोट करके ग्रुप कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई थी। अभिनंदन ने अपनी मूंछों को लेकर इतनी सुर्खियां बंटोरी थीं कि जून 2019 में लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury) ने उनकी मूंछों को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ घोषित करने की मांग कर दी थी।

इस आपरेशन के दौरान अभिनंदन वर्धमान श्रीनगर स्थित 51 स्क्वैड्रन का हिस्सा थे और पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब देने के लिए उन्होंने उड़ान भरी थी। भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत पर हमले की कोशिश की थी, जिसका करारा जवाब भारत ने दिया था। इसी दौरान अभिनंदन वर्धमान पीओके में मिग-21 से गिर गए थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं जम्मू-कश्मीर में एक आॅपरेशन के दौरान ए ++ श्रेणी के आतंकवादियों को मारने के लिए शहीद नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी और मां ने राष्ट्रपति के हाथों सम्मान ग्रहण किया। सम्मान लेने के दौरान दोनों भावुक भी हो गईं। पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button