एनसीटी बिल से केन्द्र और दिल्ली के बीच बढ़ी तकरार, केजरीवाल की अगुवाई में जंतर-मंतर पर आज आप का धरना

नई दिल्ली। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच तकरार एक बार फिर बढ़ रही है। केंद्र द्वारा संसद में एनसीटी एक्ट से जुड़ा एक संशोधित बिल पेश किया गया है, जो कि उपराज्यपाल को मिलने वाले अधिकार को बढ़ाता है। अब आम आदमी पार्टी इस मसले पर विरोध तेज कर रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सभी मंत्री और विधायक बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना देंगे। इस दौरान केंद्र द्वारा लाए जा रहे बिल का विरोध किया जाएगा और इसे वापस लेने की मांग की जाएगी। आम आदमी पार्टी का धरना करीब दो बजे शुरू होगा, तो वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम चार बजे तक पहुंचेंगे।
बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ट्विटर के जरिए केंद्र को घेर चुके हैं, वहीं मनीष सिसोदिया ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और केंद्र पर बैकडोर से दिल्ली की सरकार चलाने का आरोप लगाया था। आम आदमी पार्टी के सांसद इससे पहले संसद में भी इस मसले को उठा चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के अलावा बुधवार को दिल्ली कांग्रेस भी इस मसले पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस की ओर से भी इस बिल का विरोध किया जा रहा है।
बता दें कि केंद्र द्वारा जो बिल लाया गया है, उसके मुताबिक दिल्ली सरकार को किसी भी बिल या कानून बनाने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी लेनी होगी। इसके अलावा प्रशासनिक फैसलों के लिए भी उपराज्यपाल को पहले ही सूचना देनी होगी और मंजूरी लेनी होगी।