ताज़ा ख़बर

एक्शन में योगी सरकार: सड़क के बीचों बीन बनी मजार को देर रात किया शिफ्ट, बैठक में बनी थी सहमति

बाराबंकी। बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे के मुख्य मार्ग और मुंशीगंज बाजार में सड़क के बीचों बीच सालों पुराने पकरिया पेड़ व मजार को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की कार्रवाई शनिवार को सभी की सहमति बाद देर रात शुरू की गई।

शिफ्टिंग को लेकर एसडीएम और सीओ की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को कोतवाली परिसर में सभासदों व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक हुई। एसडीएम पंकज सिंह ने बताया कि शासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों व रास्तों से ऐसे स्थान व अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश है।

बैठक में मौजूद सभी लोगों ने पेड़ व मजार हटाकर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर विकसित करने पर सहमति जतायी। इसक बाद एसडीएम व सीओ की अगुवाई में पेड़ व मजार को हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने की कार्रवाई शुरू हुई।

देवा से महादेवा व तराई क्षेत्रों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पेड़ व मजार होने से इसके दोनों और सड़क संकरी हो गयी थी। इसके कारण वाहनों के आवागमन से दिन में कई बार लंबा जाम भी लगता था। मजार से जुड़ा करीब 80 साल पुराना पकरिया का पेड़ भी एक ओर झुक चुका है। पेड़ की टहनियां आसपास बने घरों व दुकानों पर फैल नुकसान पहुंचा रही हैं।

घनी आबादी के बीच पेड़ गिरने की आशंका से आसपास के मकानों के ढहने का खतरा भी बना हुआ है। वन विभाग, पीडब्ल्यूडी व ईओ नगर पंचायत पेड़ की आयु पूरी होने व जनहित में इसे तत्काल हटाने की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप चुके हैं। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मो. मशकूर, डॉ. समर सिंह, धनीराम गुप्ता, हेमंत वर्मा आदि मौजूद रहे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button