खंडवाभोपालमध्यप्रदेश

एकात्म धाम में आदि गुरु की प्रतिमा का अनावरण 21 को: तैयारियों की समीक्षा कर सीएम बोले- अद्भुत होना चाहिए कार्यक्रम

भोपाल। लगातार हो रही बारिश के कारण खंडवा के ओंकारेश्वर में अष्टधातु से बनी आदि गुरु शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा के अनावरण 21 सितंबर को किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे। तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा है कि ओंकारेश्वर में हो रहा स्टैच्यु आॅफ वननेस का अनावरण कार्यक्रम पूर्ण गरिमा, भव्यता और दिव्यता के साथ किया जाए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले देश के सभी प्रमुख साधु-संतों का परंपरागत स्वागत-सत्कार किया जाए। बारिश को देखते हुए आयोजन स्थल तथा यातायात व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन विशेष रूप से संवेदनशील और सतर्क रहे तथा बिन्दुवार प्लानिंग करें।

बता दें कि मूर्ति अनावरण से पहले मान्धाता पर्वत पर उत्तरकाशी के स्वामी ब्रहोन्द्रानन्द तथा 32 संन्यासियों द्वारा प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण और दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में देश के लगभग 300 विख्यात वैदिक आर्चकों द्वारा वैदिक रीति पूजन तथा 21 कुंडीय हवन किया जा रहा है। स्टैच्यु आॅफ वननेस का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमि एवं शिला-पूजन दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में होगा। गौरतलब है कि सीएम 21 सितम्बर को सुबह 11 बजे केरल की धार्मिक परम्पराओं के अनुसार साधु-संतों का स्वागत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री और संतों द्वारा वैदिक यज्ञ अनुष्ठान में आहुति दी जाएगी। इस अवसर पर देशभर की शैव परंपरा के नृत्यों की प्रस्तुतियों के साथ ही भारतीय प्रदर्शनकारी शैलियों के कलाकारों द्वारा आचार्य प्रवर्तित पंचायतन पूजा परंपरा का प्रस्तुतिकरण होगा।

सत एकात्मता के चरणों पुष्पांजलि अर्पित करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री तथा पूज्य संतों द्वारा एकात्मता की मूर्ति के अनावरण और अद्वैत लोक का भूमि एवं शिला-पूजन किया जाएगा। कुल 101 बटुकों द्वारा वेदोच्चार व शंखनाद के बीच मुख्यमंत्रीऔर पूज्य संत एकात्मता की मूर्ति के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान, संतगण और विशिष्टजन सहित ब्रह्मोत्सव के लिए प्रस्थान करेंगे। जानकारी दी गई कि सिद्धवरकूट पर ब्रह्मोत्सव होगा। इसमें शंकर संगीत वेदोच्चार, आचार्य शंकर के स्त्रोतों पर एकाग्र समवेत नृत्य प्रस्तुति शिवोहम तथा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा प्रकाशित एकात्म धाम और अद्वैत युवा जागरण शिविर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। एकात्मता की यात्रा फिल्म का प्रदर्शन भी होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button