एकदंत की आराधना में जुटे नेता: गणेश जी को लेकर सीएम हाउस पहुंचे शिवराज, नरोत्तम भी घर लाए गजानन को

भोपाल। मध्यप्रदेश समेत देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके साथ गणेशोत्सव की धूम भी शुरू हो गई है। प्रदेशभर में जगह-जगह पंडालों को सजाकर गजानन को बिराजित किया जा रहा है। इतना ही नहीं गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज प्रदेशवासियों के साथ-साथ राजनेता और राजनीतिक दल भी गणेश की आराधना में जुट गए हैं। कांग्रेस हो या भाजपा सभी राजनीतिक दल भी हिंदू वोटरों को साधने के लिए गणेश उत्सव का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं। दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने कार्यालय में गणपति कि स्थापना के आकर्षक पंडाल सजा लिए हैं।
इसके अलावा नेता अपने घरों में गणेश जी का दरबार सजा रहे हैं। एक ओर जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ गणेश जी लेने भोपाल के बाजार में एक आम भक्त की तरह पहुंचे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी ढोल नगाड़ों की थाप के साथ भगवान गजानंद को माथे पर रख कर अपने निवास ले गए। सभी ने गणपति से प्रदेश के लिए मंगल कामना की। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी को लेने बाजार पहुंचे। इसके पहले भी गणेश चतुर्थी पर गजानन को घर लाने के लिए बाजार जाते रहे हैं।
पीसी ने भी गणपति की स्थापना
इसके अलावा कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने भी अपने घर पर गणपति की स्थापना की है। वे विघ्नहर्ता को अपने घर लेने बाजार पहुंचे थे। इसके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी प्रदेशवासियों को आज के पावन मौके पर शुभकामनाएं दीं हैं। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी लोगों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दीं। विष्णुदत्त शर्मा ने अपनी शुभकामनाओं में कहा है कि वास्तव में गणपति जी जन-जन के भीतर विराजमान हैं। गणेशोत्सव के आयोजन का उद्देश्य गणेश जी के सर्वव्यापी होने का अहसास कराना है।