ताज़ा ख़बर

देश की जनता से बोले पीएम मोदी: 100 करोड़ टीके लगाना महज उपलब्धि नहीं, यह है सामर्थ्य का प्रतीक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश में वैक्सीनेशन (vaccination) का 100 करोड़ का आंकड़ा (100 crore figure) पार करने पर आज देश की जनता (people of the country) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में 100 करोड़ टीके लगाना यह महज उपलब्धि नहीं बल्कि एक सामर्थ्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत में कहा जा रहा था कि भारत इससे कैसे लड़ पाएगा। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि इतना अनुशासन कैसे चलेगा। लेकिन हमारे लिए इसका अर्थ है, सबका साथ। पीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, हमें अभी भी सतर्क और सजग रहने की जरूरत है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है और हम जल्दी ही कोरोना से जंग जीतेंगे (will win the battle with corona), लेकिन जब तक यह युद्ध जारी है, तब तक हमें हथियार नहीं डालने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें अब भी लापरवाह नहीं होना है। उन्होंने कहा कि कवच कितना ही मजबूत हो, लेकिन जब तक युद्ध चल रहा है, हथियार नहीं डालने हैं। मेरा आग्रह है कि हमें अपने त्योहारों (festivals) को पूरी सतर्कता से मनाना है। देश में सबको साथ लेकर मुफ्त वैक्सीन का अभियान शुरू किया गया। देश के गांव-गांव तक हमारा एक ही मंत्र रहा है कि यदि बीमारी भेदभाव नहीं करती है तो फिर वैक्सीनेशन में भी भेदभाव न हो।

राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली दीपावली (Dipawali) में लोगों के मन में कोरोना को लेकर एक तनाव था, लेकिन इस बार 100 करोड़ वैक्सीनेशन से सभी के मन में विश्वास पैदा हुआ है। पीएम ने कहा कि कोरोना काल में कृषि क्षेत्र ने हमारी अर्थव्यवस्था (Agriculture sector has helped our economy) को मजबूती से संभाले रखा। आज रिकॉर्ड लेवल पर अनाज की खरीद हो रही है। किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे जा रहे हैं। वैक्सीन के बढ़ते कवरेज के साथ हर क्षेत्र में सकारात्मक गतिविधियां तेज हो रही हैं।





अमीरों को भी लगा आम आदमी की तरह टीका
पीएम मोदी ने कहा कि यह तय किया गया कि वैक्सीनेशन के अभियान पर वीआईपी कल्चर (VIP Culture) हावी न हो। यह तय हुआ कि कोई कितना ही प्रभावशाली हो या फिर अमीर हो, उसे सामान्य व्यक्ति की तरह ही टीका लगेगा। आज दुनिया के कई देशों में लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं, लेकिन भारत के लोगों ने 100 करोड़ डोज लेकर ऐसे लोगों को निरुत्तर कर दिया है। देश ने कई बार 1 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने तय किया कि हर क्षेत्र में वैक्सीन का सही से बंटवारा हो सके। इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से विचार किया गया।

मेड इन इंडिया की ताकत बढ़ी
पीएम ने कहा कि पहले मेड इन ये कंट्री वो कंट्री… इसी का बोलबाला था। आज देशवासी यह साक्षात अनुभव कर रहा है कि मेड इन इंडिया की ताकत बड़ी होती है। हर छोटी से छोटी चीज मेड इन इंडिया हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बना हो, उसे खरीदना चाहिए। भारत में बनी चीज खरीदना, वोकल फॉर लोकल हमें व्यवहार में लाना होगा। सबके प्रयास से हम यह भी करके रहेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button