मध्यप्रदेश

रैगांव में तोमर का कांग्रेस पर हमला: बोले- इन लुटेरे पहरेदारों ने किया प्रदेश का सर्वनाश

सतना-भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव (by-election) से पहले पहले सियासी संग्राम (political struggle) जारी है। सत्तापक्ष ओर विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार सियासी तीर चला रहे हैं। इस बीच केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने सतना जिले के रैगांव में एक चुनावी जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला। तोमर ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पानी और बिजली के संकट (water and electricity crisis) ने किसानों (farmers) को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया। इनकी सरकार में घोर अंधकार था। न बिजली थी, न पानी था और न ही सड़कें थी।

तोमर ने कहा कि कांग्रेस के इन लुटेरे पहरेदारों (These robber guards of Congress) ने प्रदेश का सर्वनाश करके रख दिया। लेकिन 2003 से 2018 तक भाजपा (BJP) ने प्रदेश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में 7 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई होती थी, लेकिन भाजपा ने इसे 47 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा दिया है। किसान डीजल इंजन चलाकर अपने खेतों में पानी देता था। पहले खेती की बात होती थी तो लोग कहते थे कि पंजाब, हरियाणा जाकर खेती देखो। वहां का किसान कितना सक्षम है, लेकिन अब लोग कहते हैं कि खेती-किसानी मध्यप्रदेश की देखनी चाहिए।

गरीबों-किसानों के लिए कोई कमी नहीं
तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस (corona virus) के कारण देश-प्रदेश की सरकारों की आवक में कमी हुई, लेकिन खर्चों में कोई कमी नहीं हुई। इतनी तंगी में सरकार चलाने के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुंह से कभी नहीं सुना होगा कि गरीब और किसानों के लिए खजाने में पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सरकार में हैं तो गरीब और किसान के कारण और इनके लिए कहीं से भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देशभर में किसानों को 6 हजार रूपए सालाना सम्मान निधि दी जा रही है, लेकिन मध्यप्रदेश इसमें भी आगे है। मुख्यमंत्री ने इस सम्मान निधि में 4 हजार रूपए बढ़ाकर इसे 10 हजार रूपए सालाना कर दिया।





भाजपा नहीं, तो विकास भी नहीं है
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मैं देश के लिए तो कृषि मंत्री हूं, लेकिन मध्यप्रदेश के लिए मैं भाजपा का आम कार्यकर्ता हूं। युवा मोर्चा में काम के दौरान सतना में भी खूब प्रवास हुए। तभी से सतना (Satna) की स्थिति को देखते हुए आ रहे हैं। तब यहां पर न तो सड़कें हुआ करती थीं, न शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं थीं। लेकिन अब सतना का चेहरा बदल गया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में जब तक भाजपा है तब तक कोई कमी नहीं होगी, लेकिन भाजपा नहीं है तो विकास भी नहीं है।

हर वर्ग के उत्थान के लिए किया काम
उन्होंने कहा कि 2003 के बाद से 2018 तक भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, संबल योजना, गरीबों, किसानों, माता-बहनों, बुजुर्गो के लिए योजनाएं चलाईं, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में हमारी 4-5 सीटें कम हो गईं और कांग्रेस की सरकार बन गई। मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद कमलनाथ (Kamalnath) ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल साइन की, गांव-गांव में किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण-पत्र बांट दिए, लेकिन आज तक किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ है। ईश्वर को भी ज्यादा दिन तक यह पापाचार मंजूर नहीं था और डेढ़ वर्ष के बाद प्रदेश से कांग्रेस की सरकार गिर गई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button