मध्यप्रदेश

उपचुनाव का संग्राम: खंडवा से भाजपा के ज्ञानेश्वर और जोबट से सुलोचना रावत देंगी कांग्रेस को टक्कर

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) और तीन अन्य विधानसभा सीटों (assembly seats) पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने जिन तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया उनमें खंडवा लोकसभा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल (Gyaneshwar Patil), जोबट से सुलोचना रावत (Sulochana Rawat), रैगांव से प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) और पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव (shishupal yadav) का नाम शामिल है। बता दें इन चारों सीटों के लिए कांग्रेस (Congress) अपने उम्मीदवार पहले ही तय कर चुकी है।

खंडवा उपचुनाव के लिए भाजपा ने ओबीसी नेता ज्ञानेश्वर पाटिल आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। ज्ञानेश्वर पटेल पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। नंद कुमार चौहान (Nand Kumar Chauhan) के निधन के बाद खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। पहले यहां से नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह (Harshvardhan Singh) के नाम की भी चर्चा थी। हालांकि पार्टी ने ज्ञानेश्वर पटेल पर भरोसा जताया है।

वहीं आदिवासी बहुल जोबट सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई सुलोचना रावत के नाम की पहले से ही चर्चा थी। सुलोचना रावत की जोबट विधानसभा पर अच्छी खासी पकड़ है और वह यहां से पहले भी कांग्रेस विधायक रह चुकी हैं। अब उपचुनाव में वह भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमाएंगी। मध्यप्रदेश में जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होना है उसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। बता दें की बीजेपी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह शुभ मुहूर्त में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी यही वजह है कि नवरात्र के पहले दिन बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम सामने आए।





कुछ दिनों पहले ही भाजपा में शामिल हुर्इं हैं सुलोचना रावत
पृथ्वीपुर सीट से समाजवादी पार्टी (SP) से आए शिशुपाल यादव को टिकट दिया गया है। उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे। यहां से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह राठौर (Brijendra Singh Rathore) ने जीत दर्ज की थी। जोबट सीट पर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई सुलोचना रावत पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। सुलोचना रावत तीन बार की कांग्रेस विधायक रह चुकी हैं। बीते दिनों वह अपने बेटे विशाल रावत के साथ बीजेपी में शामिल हो गई थीं।

वहीं रैगांव सीट पर भाजपा ने महिला मोर्चा की जिला महामंत्री प्रतिमा बागरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रतिमा लंबे समय से महिला मोर्चा और संगठन के काम में सक्रिय थीं। प्रतिमा बागरी के अलावा पुष्पराज बागरी का नाम भी टिकट की रेस में था। हालांकि पार्टी हाईकमान ने प्रतिमा बागरी का नाम फाइनल किया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button