मध्यप्रदेश

उपचुनाव का संग्राम: मप्र में बढ़ी आयातित नेताओं की डिमांड, खंडवा में कांग्रेस के लिए गुर्जरों को साधने आएंगे पायलट

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चार सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव (by-election) होना है। इससे पहले सियासी संग्राम तेज होता जा रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही दल एक-दूसरे पर हमलावर होते जा रहे हैं। इस बीच अब चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए दिल्ली से लेकर अन्य दूसरे राज्य के बड़े प्रभाव वाले नेताओं (leaders with great influence) को भी आयातित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) में गुर्जर मतदाताओं (Gujjar voters) को लुभाने के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister of Rajasthan Sachin Pilot) को बुलाने की तैयारी में लग गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister of MP Kamal Nath) के अनुरोध पर सचिन पायलट 1 दिन में 3 विधानसभा सीटों पर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने की हामी भर दी है। बताया यह भी जा रहा है पायलट अगले हफ्ते खंडवा लोकसभा सीट का चुनावी दौरा करेंगे और वह इस दौरान बड़वाह (Badwah), नेपानगर (Nepanagar), बागली (Bagali) में चुनावी सभाओं में शिरकत करेंगे और गुर्जर मतदाताओं को साध कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

एक दिन में तीन सभा
पीसीसी के कार्यालय प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पार्टी के तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। खंडवा उप चुनाव में उम्मीदवार और स्थानीय नेताओं की मांग पर सचिन पायलट को चुनाव प्रचार में उतारने उतारना तय हुआ है। सचिन पायलट 27 अक्टूबर को तीन चुनाव कार्यक्रमों में शामिल होंगे।





यह कांग्रेसी नेता भी दिखाएंगे दम
4 सीटों के उपचुनाव में खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए अहम है। इस सीट पर गुर्जर वोटर निर्णायक भूमिका में हैं। इसलिए कांग्रेस ने बड़े नेताओं के साथ सचिन पायलट को भी उतारने की तैयारी कर ली है। सचिन पायलट के अलावा प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, एआईसीसी के प्रभारी सचिव सीपी मित्तल, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री वाडेट्टीवार और सुनील केदार भी खंडवा सीट पर दम लगाते हुए नजर आएंगे।

बीजेपी बोली-पायलट अपनी दास्तान भी बताएं
कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट को चुनाव प्रचार के लिए बुलाने पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने निशाना साधा है। बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा है सचिन पायलट का प्रदेश के चुनाव प्रचार में स्वागत है। लेकिन सचिन पायलट अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता को यह बताएं कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने उनके साथ कैसा बर्ताव किया। राजस्थान में कांग्रेसियों ने उनकी कितनी उपेक्षा की है. पार्टी में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने उनके साथ क्या बर्ताव किया है। इसकी जानकारी भी वह जनता के सामने रखें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button