मध्यप्रदेश

कांग्रेस के घोटाले हो रहे उजागर, इसलिए लोकायुक्त से हो रही घबराहट: वीडी ने नाथ पर किया पलटवार

खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (by-election) को लेकर प्रदेश का सियासी पारा (political mercury) चढ़ा हुआ है। सत्तापक्ष और विपक्ष (ruling party and opposition) एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने खंडवा में चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ (Kamalnath) द्वारा लोकायुक्त (Lokayukta) को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया। वीडी ने अब कांग्रेस शासन के 15 महीनों में किए गए घोटाले (scam) सामने आने लगे हैं, इसलिए पूर्व सीएम कमलनाथ को घबराहट होने लगी है, इसलिए वह लोकायुक्त को नकली बता रहे हैं।

वीडी ने आगे कहा कि नाथ के बयानों से साफ जाहिर होता है कि उनके मन में डर है कि कहीं अब उनकी बारी न आ जाए। कांग्रेस ने 15 माह मध्यप्रदेश में कुछ विकास के कार्य तो किए नहीं, सिर्फ तबादला कारोबार (transfer business) चलाया औैर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव हो या उपचुनाव (by-election) उसे हल्के में नहीं लेती हैं। हमारा पूरा संगठन चुनावी रणनीति में शामिल होता है। भाजपा बूथ (BJP booth) से लेकर संगठन की मजबूती को लेकर काम करती है। हम बूथ को मजबूत करने के साथ आगे बढ़ते हैं।





वीडी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) का दोहरा चरित्र (double character) प्रदेश की जनता के सामने आ गया है। ये बोलते कुछ हैं औैर करते कुछ हैं। इन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन आज तक उनकी कर्जमाफी नहीं हो सकी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना महामारी पैर पसार रही थी, तब ये इंदौर में आईफा अवार्ड की तैयारी में थे। इनके पास आईफा अवार्ड के लिए पैसा था, लेकिन उस समय यदि कोरोना महामारी पर काम करते तो यह भयावह स्थिति मध्यप्रदेश में नहीं होती।

भाजपा का नारा सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज यदि किसी गरीब के घर में कोई बीमार हो जाए तो उसे चिंता नहीं होती है। प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए 5 लाख रूपए तक का इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिए करने की व्यवस्था की है। भाजपा सरकार ने गरीबों के हितों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं और इन योजनाओें से गरीबों का जीवन स्तर सुधर गया है। भाजपा का तो नारा ही है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button