मध्यप्रदेश

मतदान के लिए तैयार खंडवा और जोबट: सभी सीमाएं हुईं सील, अर्ध सैनिक बलों ने इलाके को घेरा

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (by-election) के मद्देनजर कल 30 अक्टूबर को मतदान होने वाला है। इससे पहले चुनाव आयोग (election Commission) अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग और प्रशासन ने मिलकर जोबट विधानसभा (Jobat Assembly) और खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) पर मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था (security system) मजबूती देने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल के अलावा अर्ध सैनिक बलों (para military forces) की कई टुकड़ियों को बुला लिया गया है।

इंदौर आईजी (Indore IG) ने बताया है कि उपचुनाव के लिए कल होने वाले मतदान से पहले सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद (Security system chalked out) कर दिया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों (Sensitive and vulnerable polling stations) पर माइक्रो आब्जर्वर (micro observer) की तैनाती के साथ साथ CCTV कैमरों और अतिरिक्त बल को भी तैनात किया गया है। गड़बड़ी रोकने और शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग वह स्वयं कर रहे हैं।





चुनाव वाले जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इंदौर संभाग से लगने वाले सीमावर्ती राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र सीमा पर नाकाबंदी की गई है। सभी सीमाओं पर चैकिंग पॉइंट लगाए गए हैं। ताकि अवैध शराब, हथियार, असामाजिक तत्वों और कैश की आवाजाही न हो सके। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर, बुरहानपुर और भीकनगांव की सीमा महाराष्ट्र से लगी हुई हैं। जोबट की सीमा गुजरात से सटी है। इसलिए इन इलाकों में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।

खंडवा में 2908, जोबट में मतदान केन्द्र
खंडवा संसदीय क्षेत्र में कुल 2908 और जोबट विधानसभा क्षेत्र में 417 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 15 से अधिक उम्मीदवार हैं इसलिए यहां 2 बैलेट यूनिट ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी मशीन लगायी गयी हैं ताकि मतदाता उसमें अपनी पर्ची देखकर ये तस्दीक कर लें कि उनका वोट उनके पसंदीदा उम्मीदवार को गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button