बाल ठाकरे के कारण उद्धव को मिली सत्ता, शासन चलाने उन्हें फडणवीस से लेनी चाहिए सीख: नवनीत ने किया बड़ा वार

मुंबई। जेल से रिहाई और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आज सोमवार को एक फिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने ठाकरे को नसीहत देते हुए कहा कि अगर उद्धव को सत्ता मिली है तो इसका सबसे बड़ा कारण बाला साहेब ठाकरे हैं। उनके कारण ही वह मुख्यमंत्री बने हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कैसे चलाई जाती है, इसकी सीख उद्धव को महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस से लेनी चाहिए।
बता दें कि इससे पहले कल भी राणा ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उद्धव पर हमकर हमला बोला था और उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे अगर चुनाव लड़ें तो मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में शिवसेना को सबक मिलेगा। दरअसल मुंबई पुलिस ने राणा दंपति को मातोश्री में हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने कहा कि हमें किस अपराध के लिए जेल डाला गया। मैं आज दिल्ली जाऊंगी और जेल में मेरे साथ जो-जो हुआ मैं सभी जानकारियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के सामने उठाऊंगी। कैसे मैं महाराष्ट्र में जेल जाने वाली पहली महिला प्रतिनिधि बनी। मैं और मेरे पति के साथ जो भी हुआ वह अन्याय था।’ राणा ने यह भी कहा कि शिवसेना प्रमुख को दूसरों को उपदेश नहीं देना चाहिए, जब उन्होंने खुद सत्ता के लिए भाजपा की ‘पीठ में छुरा घोंपा’ था।