विदेश

उत्तर कोरिया ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर रिएक्टर !

सियोल। संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी (International Atomic Energy Agency) (IAEA) ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया (South Korea) ने हथियार ईंधन का उत्पादन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अपने मुख्य परमाणु रिएक्टर/ न्यूक्लियर रिएक्टर (Nuclear Reactor) का संचालन फिर से शुरू कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की वार्षिक रिपोर्ट में उत्तरी प्योंगयांग के योंगब्योन में उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु परिसर में पांच मेगावाट के रिएक्टर को संदर्भित किया गया है। रिएक्टर प्लूटोनियम का उत्पादन करता है, जो अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम के साथ परमाणु हथियार बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले दो प्रमुख अवयवों में से एक है।

आईएईए की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जुलाई 2021 की शुरुआत से, रिएक्टर के संचालन के अनुरूप शीत जल के निर्वहन सहित कई संकेत मिले हैं।’

एजेंसी ने कहा, ‘(उत्तर कोरिया की) परमाणु गतिविधियां गंभीर चिंता का कारण बनी हुई हैं। इसके अलावा, 5-मेगावाट रिएक्टर और रेडियोकेमिकल प्रयोगशाला के संचालन के नए संकेत गंभीर चिंता पैदा करते हैं।”

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button