मध्यप्रदेश

मप्र में 18+ के वैक्सीनेशन को मिलेगी गति, 15 दिन में 9.10 लाख को लगेगी वैक्सीन

  • स्टॉक में 4.12 लाख डोज, 31 मई तक कोविशील्ड के 4.24 लाख डोज मिलेंगे

भोपाल। मप्र में 18+ के वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign) को तेज करने की कवायत आज से शुरू हो गई है। राज्य सरकार (state government) ने अगले 15 दिन में 9.10 लाख लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा है। पिछले 10 दिनों में इस आयु वर्ग के 1 लाख 82 हजार 378 लोगों को ही टीके की पहली डोज दी गई है, जबकि टारगेट (Target) 1 लाख 48 हजार डोज लगाने का था। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार 18+ लोगों का 17 से 31 मई के बीच 9 दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए हर दिन करीब 1 हजार से 1100 सेशन होंगे। पहले दिन सोमवार को 90 हजार लोगों को टीका लगाने का टारगेट है। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में 900 सेशन किए जा रहे हैं।

इससे पहले 5 से 15 मई तक 1,480 सेशन हुए थे। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की उम्र तक के सभी लोगों को टीके लगाने के लिए कोविशील्ड के 4.76 करोड़ और कोवैक्सिन के 52. 25 लाख डोज के आॅर्डर दिए हैं।





4.12 लाख डोज स्टॉक में, कोवैक्सिन के सिर्फ 12 हजार
मध्यप्रदेश में इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन के 4.12 लाख डोज स्टॉक में हैं। इसमें से कोवैक्सिन (Covaxin) के सिर्फ 12 हजार डोज हैं। 31 मई तक 4.24 लाख कोविशील्ड (Covishield) के डोज मध्य प्रदेश को मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोवैक्सिन के डोज की आपूर्ति के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

वैक्सीन का एक भी डोज बेकार ना जाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रदेश में किए जा रहे वैक्सीनेशन में सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन का एक भी डोज बेकार न हो। वेटिंग और आॅन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन व वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी की जाए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button