प्रमुख खबरें

यूपी की फिजा में गर्माहट घोलने आज से दो दिन तक यूपी में रहेंगे अमित शाह, दो बड़ी बैठकें कर भाजपा को देंगे जीत का मंत्र

वाराणसी। देश में बढ़ती ठंड के बीच उत्तरप्रदेश की फिजा में गर्माहट घोलने (Dissolving the heat in the Fiza of Uttar Pradesh) देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज से दो दिनी दौरे पर यूपी पहुंच रहे हैं। इस दौरान आज शाह आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) को लेकर सभी सीटों के पदाधिकारियों और चुनाव सह प्रभारियों (Office bearers and election co-in-charges) के साथ तीन घंटे बड़ी बैठक कर जीत का मंत्र देंगे। यह बैठक वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल (Deendayal Hastkala Sankul) में होगी। इस वहीं कल शनिवार को शाह राजभाषा विभाग के पहले अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन (All India Official Language Conference) का उद्घाटन करेंगे।

अमित शाह के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री और चुनाव की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Uttar Pradesh election in-charge Dharmendra Pradhan), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath), प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), डाक्टर दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma), प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल का भी मार्ग दर्शन मिलेगा। शाह इस कार्यक्रम के बाद शाह सीधे आजमगढ़ जाएंगे और वहां विधानसभा चुनाव का चुनावी संखनाद करेंगे।





बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश की जिम्मेदारी अमित शाह को सौंपी गई थी, जिसमें वह पूरी तरह से सफल साबित हुए थे और भाजपा ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। इसी कड़ी में उन्हें एक बार फिर पार्टी ने उत्तरप्रदेश जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का तरीका सिखाने वाराणसी पहुंच रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह की बैठक का पहला सत्र दोपहर ढाई बजे से है। जिसकी अध्यक्षता यूपी के चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे। जबकि शाम को होने वाले सत्र की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें छह सौ से ज्यादा पदाधिकारी शामिल रहेंगे और यहां अलग-अलग चरणों में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चर्चा करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक के समापन के पश्चात रात्रि विश्राम हेतु अमेठी कोठी, नगवा लंका प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button