अन्य खबरें

मोदी का मिशन यूपी: गोरखपुर की जनता को आज देंगे 100 अरब की सौगात, इनको मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

गोरखपुर। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (uttar pradesh assembly election) की तारीखों का ऐलान से पहले भाजपा (BJP) अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटी हुई है। जिसको लेकर भाजपा के शीर्ष नेता (top BJP leaders) पिछले कुछ महीनों में अब तक कई बार दौरा कर चुके हैं। बड़े नेताओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हैं। इसी कड़ी में आज फिर पीएम मोदी आज यूपी के दौरे पर जा रहे हैं। यूपी अपने यूपी दौरे के दौरान गोरखपुर जाएंगे। जहां वह खाद कारखाना (fertilizer factory) और एम्स समेत 100 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

वहीं पीएम एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) का लोकार्पण भी करेंगे। करेंगे। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री ने ही खाद कारखाना और एम्स की नींव रखी थी। अब वे खुद अपने हाथों इसे जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान पीएम करीब सवा दो घंटे तक यहां रहेंगे। पीएम फर्टिलाइजर परिसर में लोकार्पण के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम के दौरे से पहले योगी ने कार्यक्रम स्थल पर भाजपा पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बिंदुवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ रैली में आने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं आमजन की सुरक्षा की भी चिंता करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार का दिन इतिहास रचने वाला है। इसकी भव्यवता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री 100 अरब की परियोजनाओं का तोहफा देंगे जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास का मील का पत्थर बनेगा।





गोरखपुर में 1990 में बंद हुए फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (Fertilizer Corporation of India) के खाद कारखाने को दोबारा चलवाने या उसकी जगह नया कारखाना स्थापित करने के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बतौर सांसद 19 साल तक संघर्षरत रहे। साल 1998 से लेकर मार्च 2017 तक उनके संसदीय कार्यकाल में संसद का कोई भी सत्र ऐसा नहीं रहा जिसमें उन्होंने इसके लिए आवाज बुलंद न की हो। योगी की पहल और पुरजोर मांग पर 22 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद कारखाने की आधारशिला रखी थी।

पीएम मोदी का ऐसा रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे विशेष विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से करीब 12:50 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से मुख्य मंच तक जाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे से 2:15 बजे तक मंच पर मौजूद रहेंगे। पीएम एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे। करीब 2:20 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड से रवाना होकर प्रधानमंत्री 2:35 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से पांच मिनट बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। नरेन्द्र मोदी करीब दो घंटे 15 मिनट गोरखपुर में रहेंगे।

किसानों-नौजवानों को लाभ
नीम कोटेड यूरिया से किसानों को समय से खाद सुलभ होगी। वहीं, करीब बीस हजार लोगों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार मिलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। खाद कारखाने से उत्तर प्रदेश और अन्य सीमावर्ती राज्यों को पर्याप्त खाद की उपलब्धता तो होगी ही आयात पर से निर्भरता भी कम होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button