ईशा गुप्ता ने इस बार ब्लैक कटआउट गाउन में अपने गॉर्जियस लुक से लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने ये फोटोज शेयर कर अपनी बड़ी अचीवमेंट की जानकारी दी है। दरअसल, ईशा को मोस्ट डिजायरेबल वुमन आफ द ईयर का खिताब मिला है।
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने लुक्स के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह अक्सर इनका बोल्ड और सेक्सी लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचाता रहता हैं। यही नहीं उनके हुस्न के जलवे विदेशों में भी छाए रहते हैं। वह अपने बोल्ड लुक को सोशल मीडिया में भी शेयर करती रहती हैं। इस बीच उन्होंने एक बार फिर अपने बोल्ड लुकर को शेयर कर चर्चा में आ गई हैं।
ईशा गुप्ता ने इस बार ब्लैक कटआउट गाउन में अपने गॉर्जियस लुक से लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने ये फोटोज शेयर कर अपनी बड़ी अचीवमेंट की जानकारी दी है। दरअसल, ईशा को मोस्ट डिजायरेबल वुमन आॅफ द ईयर का खिताब मिला है। इस दौरान उनका जबरदस्त लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। उनकी इन स्टनिंग फोटोज पर एक घंटे के अंदर एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
एक्ट्रेस ने किया ही कुछ ऐसा कमाल है कि लाइक और बधाई तो बनती है. उन्होंने ये फोटोज शेयर कर अपने लुक और अचीवमेंट को कैप्शन में मेंशन किया है- ‘डार्क एंड डिजायरेबल’। ईशा ने इस फोटोशूट के लिए ब्लैक रीविलिंग ड्रेस के साथ सिल्वर हील्स पहने हैं। अपने इस गाउन में वे पीठ पर बने टैटू को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
अपने इस आउटफिट के साथ ईशा ने क्लीन आई मेकअप, न्यूड कलर की लिपस्टिक, वेवी ओपन हेयरस्टाइल और उंगलियों में रिंग्स पहने हैं। इस ग्लैम लुक में ईशा ने अपने सेंशुअल एक्सप्रेशन से चार चांद लगाए हैं। गौरतलब है कि ईशा गुप्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी अच्छी तरह से टोंड स्टनिंग बॉडी को फ्लॉन्ट करने से कभी नहीं कतराती हैं और हर बार उनका सेक्सी फिगर लाखों दिल ले डूबता है।
एक बार फिर ईशा गुप्ता अपनी खूबसूरती और हॉटनेस से लाखों फैंस के दिल को घायल कर रही है। आपको यहां पर बता दें कि वर्कफ्रंट पर ईशा गुप्ता अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स देसी मैजिक और आश्रम सीजन 3 की तैयारी कर रही हैं। उन्हें पिछली बार वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड और नकाब में देखा गया था। वन डे: जिस्टस डिलीवर्ड में उन्होंने क्राइम ब्रांच आॅफिसर लक्ष्मी राठी का रोल प्ले किया था जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।