तेल अवीव/यरुशलम। इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों से हिज्बल्लाह का साम्राज्य खत्म होता देख इरान भड़क गया है। यहीं नहीं ईरान ने इजराइल पर हमला भी बोल दिया है। मंगलवार की रात इरान ने इजराइलके प्रमुख सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलें दागी। जिसकी वजह से अब तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। एक ओर जहां इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि हम ईरान के हमले का जवाब देंगे, हमारा प्लान तैयार है, लेकिन समय और जगह हम चुनेंगे। इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है।
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक ईरानी हमलो को देखते हुए इजराइल में अलर्ट घोषित कर दिया गया और चेतावनी के सायरन बजने लगे। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने इजराइल में ब्मिसाइलों के दागने के बाद एक बड़े भूमिगत हथियारों के भंडार की तस्वीर साझा की है। उन्होंने इसी के साथ लिखा- ‘अल्लाह की ओर से जीत मिली है।’ एक और पोस्ट में ईरानी नेता ने कहा, ‘प्रतिरोध मोर्चे के हमले और भी अधिक प्रहारकारी होंगे।’ भारत में इस्राइली राजदूत रियुवेन अजार ने कहा कि इस्राइल पर ईरान की ओर से हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान इस्राइल पर हमला कर रहा है। इस्राइल प्रबल होगा। ईरान के कट्टरपंथी ने एक घातक गलती की है।
इरान ने बहुत बड़ी गलती की: नेतन्याहू
वहीं, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है। उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। आज रात ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और वह इसके लिए भुगतान करेगा। ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों को लेकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक सुरक्षा कैबिनेट बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी उन पर हमला करेगा, वे जवाबी हमला करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘आज रात ईरान ने बड़ी गलती की है। उसे इसका भुगतान करना पड़ेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस्राइल के नागरिकों मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति संंवेदना व्यक्त करता हूं, जो आंतकवादी हमले में मारे गए। वहीं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मिसाइल हमले की तरह, इस आतंकवादी हमले के पीछे भी किसी का हाथ था। यह तेहरान की तरफ से किया गया है।’
‘आज शाम ईरान ने एक बड़ी गलती की’
नेतन्याहू ने पुष्टि की कि इस्राइल इस हमले की कीमत चुकाएगा। उन्होंने कहा, ‘आज शाम ईरान ने एक बड़ी गलती की है और वह इसका खामियाजा उठाएगा। तेहरान में शासन खुद का बचाव करने और हमारे दुश्मनों से कीमत वसूलने के हमारे दृढ़ संकल्प को नहीं समझता है। सिनवार और देइफ को यह समझ में नहीं आया; न नसरल्ला ने किया और न मोहसेन। जाहिर है, तेहरान में ऐसे लोग हैं जो इसे भी नहीं समझते हैं। वे करेंगे। हम अपने निर्धारित नियम का पालन करेंगे। जो कोई भी हम पर हमला करता है, हम उस पर हमला करते हैं।’
इजरायल पर जमीनी स्तर पर कितना नुकसान?
सैटेलाइट फुटेज से पता चलता है कि नेवाटिम पर कुछ ही मिसाइलें जाकर गिरी थीं। इस हमले में ईरान ने फतह मिसाइलों का इस्तेमाल किया था। ईरान के इस हमले में एक शख्स की मौत हुई है और आईडीएफ का एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इजरायल के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में इस हमले का थोड़ा बहुत नुकसान देखने को मिला है। इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है कि इस हमले में वह इजरायल में हुई किसी की मौत की जानकारी से वाकिफ नहीं हैं। आईआरजीसी का कहना है कि उनकी ओर से दागी गई 90 फीसदी मिसाइलें टारगेट पर जाकर गिरी है जबकि इजरायली सेना का कहना है कि ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों में से अधिकतर को इंटरसेप्ट किया गया।
जहां जगह मिली, वहां छिपे इजरायली नागरिक
ईरान के हमले मुख्य तौर पर जेरूशलम और तेल अवीव को निशाना बनाकर किए गए। इन हमलों के बीच इजरायल में रातभर सायरन बजते रहे। तेल अवीव में सायरन बजते ही लोगों को जहां मौका मिला, वहां शरण लेते दिखाई दिए। सायरन बजते ही तेल अवीव में एक ब्रिज के नीचे इजरायली नागरिकों ने शरण ली। इजरायल में जगह-जगह बॉम्ब शेल्टर्स और बंकर्स बने हुए हैं, जहां बड़े पैमाने पर लोगों ने शरण ली। ईरान का कहना है कि अगर इजरायल इस हमले का जवाब देता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस बीच ईरान ने बुधवार तक कई फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं।