मध्यप्रदेश

एमपी एग्रो का प्रबंधक निकला धन कुबेर: ईओडब्ल्यू ने छापा मार कर किया ढाई करोड़ की संपत्ति का खुलासा

भोपाल। आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (EOW) ने आज शुक्रवार को एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक (District Manager of MP Agro) धार के रमेशचंद्र रूपारिया (Rameshchandra Ruparia) पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले छापामार कार्रवाई की है। EOW की यह कार्रवाई रूपारिया के घर के अलावा भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), शाजापुर (Shajapur) और धार में भी की है। कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब ढाई करोड़ की संपत्ति (property worth 2.5 crores) का खुलासा किया है। जो उनकी आय से 100 फीसदी ज्यादा है।

ईओडब्ल्यू की टीम ने जहां इंदौर के उनके त्रिमूर्ति नगर धार स्थित मकान और धार में एमपी एग्रो के आफिस के साथ ही इंदौर में आलोक नगर कनाड़िया स्थित मकान पर छापा मारा। वहीं भोपाल चुनाभट्टी चिनार वुडलेंड कोलार रोड (Chunabhatti Chinar Woodland Kolar Road) पर भी कार्यवाही की है। EOW के महानिदेशक अजय शर्मा (Ajay Sharma) ने बताया कि जांच में उनकी सेवा में वेतन के अलावा करीब दोगुना से ज्यादा की संपत्ति का अनुमान सामने आया था। इसके बाद छापे की कार्रवाई शुरू की गई है। धार जिला प्रबंधक रूपारिया के खिलाफ छापे की कार्रवाई ईओडब्ल्यू की इंदौर इकाई द्वारा की गई है।

रूपारिया परिवार कर रहा था हॉस्पिटल का संचालन
इंदौर ईओडब्ल्यू इकाई के पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह ने बताया है कि एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक रूपारिया के भोपाल, इंदौर, शाजापुर और धार के छह ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुक्रवार को सुबह शुरू हुई। शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया में एक हॉस्पिटल का भी रूपारिया परिवार द्वारा किया जा रहा था और वहां उनका एक मकान भी मिला है। इसी तरह भोपाल के पॉश इलाके चूना भट्टी स्थित चिनार वुड कॉलोनी में भी एक मकान मिला है जहां ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button