इस देश को रोज उलझना पड़ता है ‘ड्रैगन’ से ऐसे

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में जापानी राजदूत शिंगो यामागामी (Shingo Yamagami) ने बुधवार को कहा कि चीन (China) के साथ जापान (Japan) के संबंध तनावपूर्ण चीनी-ऑस्ट्रेलियाई संबंधों से बेहतर नहीं रहे हैं। चीन की विस्तारवादी नीतियों के चलते उसे ‘ड्रैगन’ भी कहा जाता है.
राष्ट्रीय मतभेदों के बावजूद चीन के साथ लाभकारी संबंध कैसे बनाए जा सके हैं, इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अक्सर जापान का उदाहरण दिया जाता है। लेकिन यामागामी ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में इस पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से उन्होंने चीन के साथ जापान के संबंधों की स्थिति को लेकर ऑस्ट्रेलिया में एक आम गलत धारणा देखी है।
यामागामी ने ऑस्ट्रेलिया के ‘नेशनल प्रेस क्लब’ (National Press Club of Australia) से कहा, ‘‘इस तर्क का निष्कर्ष यह है कि जापान अपने पड़ोसी चीन से निपटने के मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर काम कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सरल जवाब है: ऐसा नहीं है। मैं इस तर्क से इत्तेफाक नहीं रखता हूं। क्यों? क्योंकि जापान हर रोज संघर्ष कर रहा है।’’
उन्होंने कहा कि जापान, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों को चीन के कारण पैदा हो रही चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। यामागामी ने कहा, ‘‘चिंता मत कीजिए। आप बेहतरीन काम कर रहे हैं। हम एक ही नौका पर सवार हैं और हमें मिलकर काम करना चाहिए।’’
चीन के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंध पिछले साल की शुरुआत से तनावपूर्ण हो गए हैं, जब ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोविड- 19 वैश्विक महामारी (Covid 19 Global Pandemic) की उत्पत्ति की स्वतंत्र जांच का आह्वान किया था। ऑस्ट्रेलिया ने चीनी प्रौद्योगिकी और प्रमुख बुनियादी ढांचे में निवेश को अवरुद्ध कर दिया है और चीन ऑस्ट्रेलिया से आयात कम करने के लिए अन्य कदमों के साथ शुल्क लगा रहा है।