ताज़ा ख़बर
इसरो ने रचा इतिहास: सतीश धवन स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष पर भेजे गए 19 उपग्रह, इनमें 13 अमेरिका के

चेन्नई। भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के जरिए रविवार को 19 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए। भारतीय रॉकेट पीएसएलवी-सी 51 को रविवार सुबह 10.24 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से एक लॉन्च पैड के सहारे रवाना किया गया। इन सैटेलाइट्स में चेन्नई की स्पेस किड्ज इंडिया का सतीश धवन एसटी भी शामिल है
इस अंतरिक्ष यान के टॉप पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो उकेरी गई है। एसकेआई के मुताबिक, इसके साथ एक एसडी कार्ड में सेव ‘भगवद गीता’ भी भेजी गई है। इस रॉकेट से 637 किलो के ब्राजीलियाई उपग्रह अमेजोनिया-1 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया। इसके अलावा 18 अन्य सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे गए। इनमें से 13 अमेरिका से हैं।