संकट के बीच पाक के गृहमंत्री का बड़ा दावा: इमरान को नहीं करेंगे बर्दाश्त, किए जा सकते है गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री की कुर्सी छिनने के डर से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने शनिवार को अपने समर्थकों को ‘विदेशी साजिश’ के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि । एक कप्तान के पास हमेशा एक योजना होती है। इस बार मेरे पास एक से अधिक योजनाएं हैं। हम कल जीतेंगे। मैं उन्हें नेशनल असेंबली में हरा दूंगा।’ हालांकि इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। शेख रशीद ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे, एक सौ पचपन सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं, ये लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है। शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की एजेंसियों को दखल देना चाहिए और नए चुनावों का रास्ता साफ करना चाहिए।
इमरान को याद आए इमाम हुसैन
अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने एक बार फिर से धार्मिक कार्ड चला है। इमरान खान ने ट्वीट किया कि, कर्बला में इमाम हुसैन, उनके परिवार और अनुयायियों ने सच और झूठ के बीच अंतर दिखाने के लिए अपना जीवन लगा दिया था। आज हम झूठ और देशद्रोह के खिलाफ सच्चाई और देशभक्ति के लिए लड़ रहे हैं।
एक्शन में इमरान सरकार, पंजाब प्रांत के राज्यपाल को हटाया
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार एक्शन में आ गई है। सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है। पंजाब के नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी। वहां के संविधान के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल होगा।