खेल

भारतीय स्पिनरों के आगे नर्वस हुए कीवी, टीम इंडिया ने 372 रनों के विशाल अंतर से हराकर रचा इतिहास

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium in Mumbai) में खेले गए दो मैचों की स्टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 372 रनों के विशाल अंतर से हराकर नया इतिहास (new history) रच दिया है और टेस्ट के चौथे दिन ही सीरीज अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम (Indian Team) द्वारा दिए 540 रनों पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम (kiwi team) भारतीय स्पिनरों के आगे घुटने टेकते हुए महज 167 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट आर अश्विन (R Ashwin) और चार विकेट जयंत यादव (Jayant Yadav) ने झटके।

वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने 60 और हेनरी निकल्स (Henry Nickels) ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेजाबों के अवाला विल यंग (will young) ने 20 और रचीन्द्र ने 18 रन बनाए। इसके बाद कीवी टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इससे पहले अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आलआउट हो गई थी।

अश्विन और जयंत ने कीवी बल्लेबाजों को खूब किया परेशान
रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर जयंत यादव ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। दूसरी पारी में अश्विन को चार विकेट मिले और जयंत यादव को भी चार विकेट मिले। खास बात ये रही कि जयंत यादव के चारों विकेट मुंबई टेस्ट के चौथे दिन आए, जो मैच का आखिरी दिन साबित हुआ। कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) तो न्यूजीलैंड ने ड्रॉ करवा लिया था, लेकिन मुंबई में वो ऐसा नहीं करवा सकी और भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा किया। साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा होगा और अब नजर अफ्रीका में इतिहास रचने की होगी।





घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट 1-0 से अपने नाम कर ली है। यह भारत की घर में लगातार 14वीं टेस्ट जीत है। भारतीय टीम ने 2013 के बाद से घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है।

रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रन के विशाल अंतर से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट के चौथे दिन एक घंटे से भी कम समय में न्यूजीलैंड के पांचों विकेट अपने नाम की। दूसरी पारी में भारत की तरफ से अश्विन और जयंत यादव दोनों ने चार-चार विकेट झटके।

टेस्ट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत
न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया (2021)
साउथ अफ्रीका को 337 रनों से हराया (2015)
न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराया (2016)

एजाज की वजह से याद किया जाएगा मुंबई टेस्ट
मुंबई में खेले गए इस टेस्ट मैच में भले ही भारत ने जीत दर्ज की हो, लेकिन इस मैच को हमेशा न्यूजीलैंड के एजाज पटेल (Ajaz Patel of New Zealand) के नाम पर याद किया जाएगा। एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भारत के सभी दस विकेट झटके थे और टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे बॉलर बने थे। दूसरी पारी में भी एजाज पटेल ने चार विकेट लिए और पूरे मैच में कुल 14 विकेट अपने नाम किए। खास बात ये भी रही कि एजाज पटेल का जन्म मुंबई में ही हुआ था, ऐसे में ये उनका घरेलू मैदान ही हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button