व्यापार

पियाजियो  इंडिया की सुपरबाइक के नये मॉडल, जानिये कीमत 

मुंबई। पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने बृहस्पतिवार को अपने सुपरबाइक (Super Bike) के नये मॉडल पेश किए जिनमें अप्रिलिया आरएस 660( Aprilia RS 660) , ट्यूनो 660(Tuno 660), अप्रिलिया आरएसवी4(Aprilia RSV 4) , ट्यूनो वी4 (Tuno V 4) और साथ ही मशहूर मोटो गुज्जी वी85टीटी (Moto Guzzi V85TT) शामिल हैं।
पियाजियो इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन मॉडल की कीमतें 13.09 लाख रुपये से लेकर 23.69 लाख रुपये के बीच रखी गयी हैं।
प्रीमियम वेस्पा स्कूटर )Premium Vespa Scooter) का निर्माण करने वाली कंपनी पियाजियो इंडिया इटली (Italy) की प्रमुख ऑटो कंपनी पियाजियो ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।
कंपनी ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें पूरे भारत में उसके सभी मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।
पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी (Diego Graffi, Chairman and Managing Director, Piaggio India ) ने कहा, “पेश किए गए सुपरबाइक के नये मॉडल ने भारत और दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोगों को आकर्षित किया है। भारतीय उपभोक्ताओं की उभरती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए, हमारा लक्ष्य उन्हें मोटरसाइकिल चलाने का एक नया अनुभव प्रदान करना है।”
नयी 660-सीसी अप्रिलिया आरएस 660 और ट्यूनो 660 की कीमत क्रमश: 13.39 लाख रुपये और 13.09 लाख रुपये है, जबकि 1078-सीसी आरएसवी4 की कीमत 23.69 लाख रुपये है।
पियाजियो इंडिया ने कहा कि 1077-सीसी ट्यूनो वी4 की कीमत 20.66 लाख रुपये और 850-सीसी मोटो गुज्जी वी85टीटी की कीमत 15.40 लाख रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम (Ex-Shworoom) कीमतें हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button