ताज़ा ख़बर

लालू पर नीतीश का पलटवार: बोले- चाहें तो वे मुझे गोली मरवा दें, बाकी और कुछ नहीं कर सकते

पटना। देश में उपचुनाव (by-election) की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इस बीच बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बड़ा आरोप लगाया है। चुनावी सभा से लौटते समय एयरपोर्ट पर पत्रकारों से नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चाहें तो मुझे गोली मरवा दें (shoot down), बाकी वह और कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने यह बयान तब दिया जब एक दिन पहले लालू ने कहा था कि हम आ गए हैं और नीतीश कुमार का विसर्जन करेंगे।

 

पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद को 15 सालों का मौका मिला तो वह क्या किया? कितने लोगों को रोजगार दिया? कितना सड़क बनावाया? बिजली के लिये क्या किया? स्कूल में कितनों को पढ़वाया? वर्ष 2005 के पहले क्या स्थिति थी अनुसूचित जाति (SC), अतिपिछड़ी जाति (backward caste), अल्पसंख्यक और महिलाओं की। कितने लोगों को भगाये थे यहां से।

 

हमलोगों को काम करने का मौका मिला तो ज्यादा रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। कोरोना (Corona) के दौर में रोजगार के लिए प्रबंध किया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों का नियोजन हुआ। विभिन्न विभागों में नियुक्ति का काम जारी है। इतना ही नहीं अपना रोजगार खोलने के लिए एससी और एसटी वर्ग को पांच लाख का अनुदान और पांच लाख के लोन की व्यवस्था करायी।

 

बता दें कि लालू यादव ने बीते दिनों कहा था कि मैं अस्वस्थ था और हिरासत में था जिसके चलते दो चुनावों में प्रचार नहीं कर पाया था। लेकिन, अब उप चुनाव हो रहे हैं और 27 अक्तूबर को मैं कुशेश्वर स्थान और तारापुर में जनता को संबोधित करूंगा। इन्हीं दोनों विधानसभा सीटों पर आगामी 30 अक्तूबर को उप चुनाव आयोजित होने हैं। इनके लिए मतगणना दो नवंबर को की जाएगी।

 

राजद प्रमुख ने कहा था कि मुझे पता है कि तेजस्वी (Tejaswi) दोनों जगहों पर प्रचार कर रहे हैं और सत्ताधारी गठबंधन NDA को टक्कर दे रहे हैं, मैं विसर्जन सुनिश्चित करूंगा। वहीं, कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर आई खबरों को लेकर लालू ने कहा कि गठबंधन हमेशा एक जैसी विचारधारा वाली ताकतों के मिलने से बनता है। हमसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी की किसी ने मदद नहीं की है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button